PBKS vs RCB playing 11: बेंगलुरु के खिलाफ पंजाब ने U-19 WC स्टार को उतारा, जानें दोनों की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में हर किसी की नज़र ‘किंग’ विराट कोहली पर है. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का यह तीसरा मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Advertisement
PBKS vs RCB playing 11: Virat Kohli PBKS vs RCB playing 11: Virat Kohli

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST
  • इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का तीसरा मैच
  • पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में भिड़ंत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रविवार (27 मार्च) को दो मुकाबले खेले गए. पहले मैच में दिल्ली-मुंबई की भिड़ंत हुई, तो दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स आमने-सामने हैं. पंजाब किंग्स की कमान मयंक अग्रवाल के हाथ में है, जबकि बेंगलुरु की कमान फाफ डु प्लेसिस संभाले हुए हैं.

इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है. पंजाब किंग्स ने अपनी प्लेइंग-11 में अंडर-19 वर्ल्डकप के हीरो राज बावा को भी जगह दी है. 

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, रदरफोर्ड, विराट कोहली, डेविड विली, वी. हसारंगा, शहबाज़ नदीम, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11: मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, बी. राजपक्षे, ओ. स्मिथ, शाहरुख खान, आर. बावा, ए. सिंह, एच. बरार, संदीप शर्मा, राहुल चाहर

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक दोनों टीमों में 28 मैच हुए हैं. इनमें से 15 में पंजाब किंग्स की जीत हुई है जबकि आरसीबी 13 मैच ही जीत पाई है. पिछले आईपीएल में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने थीं, दोनों ने ही एक-एक मैच जीता था.     


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement