IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स की दमदार जीत, वायरल हुआ जश्न मनाते संजीव गोयनका का रिएक्शन

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आईपीएल के इतिहास की सबसे महंगी टीम बन गई है. पिछले साल आरपी संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपए में लखनऊ की फ्रेंचाइजी खरीदी थी

Advertisement
Sanjiv Goenka (@IPL) Sanjiv Goenka (@IPL)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST
  • लखनऊ सुपर जायंट्स की शानदार जीत
  • टीम को चीयर करने पहुंचे थे संजीव गोयनका

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपनी चौथी जीत हासिल की है. शनिवार को खेले गए मुकाबले में केएल राहुल की टीम ने मुंबई इंडियंस (MI) को 18 रनों से हरा दिया. इस शानदार जीत के बाद लखनऊ की टीम राजस्थान रॉयल्स को पछाड़ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

मुंबई के खिलाफ मुकाबले के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका भी दिखाई दिए. संजीव गोयनका पूरे मैच के दौरान अपने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते रहे. जीत के बाद गोयनका काफी खुश नजर आए. खुद फ्रेंचाइजी के सोशल मीडिया हैंडल से इसकी तस्वीर शेयर की गई है. तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, 'हमारे नंबर-वन फैन टीम की जीत सेलिब्रेट करते हुए.'

Advertisement

केएल राहुल की शानदार पारी

मुकाबले की बात करें तो, लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 199 रन बनाए थे. कप्तान केएल राहुल ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली, जिसमें नौ चौके और पांच छक्के शामिल रहे. वहीं मनीष पांडे ने 38 और विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने 24 रनों की पारी खेली. मुंबई की ओर से जयदेव उनादकट ने सबसे ज्यादा दो खिलाड़ियों को आउट किया.

जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 181 रन ही बना पाई. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 37 और डेवाल्ड ब्रेविस ने 31 रनों का योगदान दिया. लखनऊ की ओर से आवेश खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. मुंबई की यह लगातार छठी हार रही और उसका टूर्नामेंट में खाता खोलना बाकी है.

Advertisement

लखनऊ आईपीएल की सबसे महंगी टीम

पिछले साल आईपीएल टीमों की नीलामी के दौरान आरपी संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपए में लखनऊ फ्रेंचाइजी खरीदी थी. इसके साथ ही लखनऊ आईपीएल के इतिहास की सबसे महंगी टीम बन गई थी. दूसरी नई टीम गुजरात टाइटन्स रही, जिसे सीवीसी कैपिटल्स ने 5625 करोड़ रुपए में खरीदा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement