IPL 2022: जांच के बाद मुंबई पुलिस ने किया साफ- आईपीएल पर आतंकी खतरे की खबर निराधार

गुरुवार को मुंबई पुलिस ने सघन जांच के बाद वानखेड़े स्टेडियम से ट्राइडेंट होटल तक के रास्ते की रेकी की खबर को निराधार बताया है. मुंबई पुलिस ने कहा ऐसी किसी खबर पर भरोसा नहीं करें.

Advertisement
Wankhede Stadium (Getty) Wankhede Stadium (Getty)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST
  • सुरक्षा व्यवस्था बेहतर: मुंबई पुलिस
  • 'रेकी की खबर निराधार, न करें भरोसा'

कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के लीग मुकाबले मुंबई और पुणे के चार मैदानों में ही खेले जाने वाले हैं. इस बार इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम में और नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम के साथ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. इस बीच गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम और ट्राइ़डेंट होटल के बीच रूट की रेकी की अफवाह उड़ी, जिसे मुंबई पुलिस ने अब सघन जांच के बाद पूरी तरह से नकार दिया है. 

Advertisement

मुंबई पुलिस ने एक वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि सभी जरूरी सुरक्षा संबधी सुविधाओं को सामने रखा गया है और साथ ही उन्होंने रेकी की खबर को भी पूरी तरह से निराधार बताया. मुंबई पुलिस ने अपने बयान में कहा, 'फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन द्वारा होटल ट्राइडेंट, वानखेड़े स्टेडियम और इन दोनों जगहों के बीच के रास्ते की रेकी करने के संबंध में किसी संगठन से कोई इनपुट या सूचना नहीं मिली है.' 

मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय ने भी एक ट्वीट के जरिए वानखेड़े स्टेडियम और ट्राइडेंट होटल के बीच के रास्ते की रेकी की खबर को निराधार बताया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'IPL पर आतंकी खतरे की खबर पूरी तरह से निराधार है, ऐसी किसी भी खबर पर भरोसा नहीं करें.'

इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थी जिसमें आतंकी संगठनों द्वारा वानखेड़े स्टेडियम और ट्राइडेंट होटल के बीच रास्ते की रेकी की बात कही गई थी. 

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से वानखेड़े स्टेडियम में ही होनी है. वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच लीग का पहला मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में पहली बार रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कमान संभालेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement