Hardik Pandya IPL 2022: हार्दिक को छोड़ना पड़ा मुंबई इंडियंस को भारी, खुद रही नंबर 10 पर, पंड्या बन गए चैम्पियन

हार्दिक पंड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटन्स की टीम चैम्पियन बन गई है. हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने इस बार रिटेन नहीं किया था, ऐसे में वह गुजरात टीम के साथ आए. हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात को चैम्पियन बना दिया.

Advertisement
Hardik Pandya (MI Vs GT) Hardik Pandya (MI Vs GT)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST
  • गुजरात टाइटन्स बनी आईपीएल 2022 की चैम्पियन
  • हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम ने रचा इतिहास

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL) शुरू होने से पहले जब मुंबई इंडियंस (MI) ने हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या को रिटेन नहीं किया था, तब हर किसी को हैरानी हुई थी. हार्दिक पंड्या तब गुजरात टाइटन्स में गए और क्रुणाल पंड्या लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े. दोनों ही भाइयों की किस्मत खुली. हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटन्स के कप्तान बने और उनकी टीम चैम्पियन भी बन गई. 

Advertisement

वहीं, अगर मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम का पंड्या बंधुओं के बिना बुरा हाल हुआ. मुंबई इंडियंस इस बार आईपीएल की प्वाइंट टेबल में दसवें नंबर पर रही. पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस का यह आईपीएल इतिहास में सबसे बुरा प्रदर्शन था. 

बता दें कि पंड्या बंधुओं ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत भी मुंबई इंडियंस के साथ ही की थी. दोनों भाई करीब 6 साल तक मुंबई इंडियंस के साथ रहे, लेकिन इस सीजन में यह साथ टूट गया. पंड्या बंधुओं के जाने से मुंबई इंडियंस को मिडिल ऑर्डर में ऑलराउंडर्स की कमी खली. जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी दिखा. 

मुंबई से अलग होकर छा गए हार्दिक

हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस में जब थे, तब बतौर ऑलराउंडर और स्टार प्लेयर ही खेलते थे. लेकिन टीम से अलग होने का उन्हें फायदा मिला. हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटन्स ने कप्तान बना दिया, दुनिया  ने पहली बार हार्दिक पंड्या की कप्तानी देखी और टीम उनकी अगुवाई में चैम्पियन भी बन गई. 

Advertisement


इस सीजन में हार्दिक पंड्या बतौर बल्लेबाज और बॉलर भी छाए रहे. हार्दिक पंड्या ने इस सीजन में 487 रन बनाए और अपनी टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे. जबकि उन्होंने 8 विकेट भी लिए. टी-20 वर्ल्डकप के बाद उनके प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो रहे थे, वह तभी से मैदान से दूर भी थे. लेकिन हार्दिक ने ऐसी ज़बरदस्त वापसी की कि वह चैम्पियन ही बन गए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement