इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर शानदार आगाज़ किया है. सिर्फ 132 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट शेष रहते हुए सीएसके को हराया और अपने मिशन की शुरुआत जीत से की. चेन्नई की ओर से पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का धमाल देखने को मिला, लेकिन यह जीत नहीं दिला सका.
कोलकाता की बल्लेबाजी ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
132 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को बेहतरीन शुरुआत मिली. अजिंक्य रहाणे (44) और वेंकटेश अय्यर (16) ने 43 रनों की साझेदारी की. उसके बाद नीतीश राणा (21), सैम बिलिंग्स (20) को भी बेहतर शुरुआत मिली. अंत में कप्तान श्रेयस अय्यर (25), शेल्डन जैक्सन (3) ने क्रीज़ पर टिककर अपनी टीम को जीत दिला दी. कोलकाता ने 18.3 ओवर में ही 133/4 स्कोर किया.
ड्वेन ब्रावो ने की शानदार रिकॉर्ड की बराबरी
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ड्वेन ब्रावो ने 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए. ड्वेन ब्रावो ने वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा और सैम बिलिंग्स को आउट किया. खास बात यह है कि ड्वेन ब्रावो ने अब आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. ड्वेन ब्रावो, लसिथ मलिंगा के 170-170 विकेट हो गए हैं.
क्लिक करें: पहले मैच में ही फेमस हुई 'मिस्ट्री गर्ल', फैन्स ने कैमरामैन को किया ट्रोल
फेल हो गया एमएस धोनी का धमाका
चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ (0) को खोने के बाद चेन्नई वापसी नहीं कर पाई. चेन्नई की ओर से डेवोन कॉन्वे (3), रॉबिन उथप्पा (28), अंबति रायडू (15), रवींद्र जडेजा (26), शिवम दुबे (3) रन बनाए. एमएस धोनी ने अपनी 39 बॉल में 50 रनों की पारी के दम पर चेन्नई को 61-5 से 131-5 रनों तक पहुंचाया.
रवींद्र जडेजा की कप्तानी की अच्छी शुरुआत नहीं
रवींद्र जडेजा के लिए बतौर कप्तान यह पहला मैच था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल में 200 मैच खेलने के बाद रवींद्र जडेजा किसी टीम की कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बने. पहले मैच में कई चीज़ें रहीं, जो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छी नहीं रहीं. इनमें बॉलिंग चेंज, बल्लेबाजी जैसे प्वाइंट रहे.
aajtak.in