पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने कमाल कर दिया. सिर्फ 19 साल के डेवाल्ड ने एक ही ओवर में 29 रन बना डाले. ये धमाल कुछ ऐसा था कि मुंबई इंडियंस के बैटिंग मेंटर सचिन तेंदुलकर और हेड कोच महेला जयवर्धने भी बधाई देने ग्राउंड में पहुंच गए.
दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में जब मुंबई इंडियंस बैकफुट पर थी तब डेवाल्ड ब्रेविस ने राहुल चाहर के एक ओवर में 29 रन बना दिए. इसमें लगातार चार छक्के भी शामिल थे. डेवाल्ड की इसी पारी ने मुंबई इंडियंस के लिए मोमेंटम बदल दिया.
इस ओवर के बाद टाइम आउट हुआ, ऐसे में मुंबई इंडियंस के कैंप से सचिन तेंदुलकर, महेला जयवर्धने ग्राउंड में पहुंचे. दोनों ने डेवाल्ड ब्रेविस और तिलक वर्मा से बात की, दोनों हंसी-मज़ाक करते हुए नज़र आए और डेवाल्ड को बधाई भी दी. इतना ही नहीं कप्तान रोहित शर्मा भी ग्राउंड पर पहुंचे और डेवाल्ड से बात की.
डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी पारी में 25 बॉल खेलीं और 49 रन बनाए. इसमें 4 चौके, 5 छक्के शामिल रहे थे. अंडर-19 वर्ल्डकप में अपने धमाल से हर किसी का ध्यान खींचने वाले डेवाल्ड अपनी पहली आईपीएल फिफ्टी से चूक गए.
अंत में मुंबई इंडियंस की लगातार पांचवीं हार हुई. पंजाब किंग्स ने मुंबई के सामने 199 रनों का लक्ष्य रखा था. डेवाल्ड ब्रेविस और तिलक वर्मा के बीच जब पार्टनरशिप हो रही थी, तब ऐसा लग भी रहा था कि दोनों मैच को निकाल जाएंगे. लेकिन इसके बाद मुंबई इंडियंस को लगातार झटके लगे और मैच हाथ से निकल गया.
aajtak.in