इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के शुरू होने से पहले सभी टीमों के प्लेयर्स का इकट्ठा होना शुरू हो गया है. लेकिन कई टीमों को झटका भी लगना शुरू हो गया है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स जैसी प्रमुख दावेदार भी शामिल है. साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो सकते हैं.
साउथ अफ्रीका बोर्ड की सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा विक्टर की ओर से बयान दिया गया है कि एनरिक नॉर्खिया आईपीएल का शुरुआती हिस्सा या फिर पूरा टूर्नामेंट ही मिस कर सकते हैं. नॉर्खिया दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक अहम सदस्य रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया गया था. एनरिक नॉर्खिया को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.5 करोड़ में रिटेन किया था.
साउथ अफ्रीका बोर्ड की ओर से बयान दिया गया है कि नॉर्खिया के लिए इस बार आईपीएल में हिस्सा लेना काफी मुश्किल होगा. क्योंकि वह नवंबर से बॉलिंग ही नहीं कर रहे हैं, ऐसे में वह कब मैदान पर वापसी करेंगे इसकी कोई जानकारी नहीं है. मेडिकल टीम जबतक कोई फैसला नहीं करती है, तबतक कुछ कहा नहीं जा सकता है.
आपको बता दें कि एनरिक नॉर्खिया का आईपीएल रिकॉर्ड शानदार रहा है, उन्होंने 24 मैच में कुल 34 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकॉनोमी 8 से नीचे ही रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिक नॉर्खिया शामिल थे.
साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के लिए इस बार आईपीएल में हिस्सा लेना मुश्किल होता जा रहा है. क्योंकि साउथ अफ्रीका को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेलनी है, एनरिक नॉर्खिया का चयन इस सीरीज के लिए भी नहीं हुआ है. इस सीरीज के लिए कई ऐसे प्लेयर्स का सिलेक्शन हुआ है, जिन्हें आईपीएल में हिस्सा लेना है. लेकिन वह अब कुछ शुरुआती मैच छोड़ सकते हैं.
aajtak.in