कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. शनिवार को खेले गए मुकाबले में केकेआर को गुजरात टाइटन्स (GT) ने 8 रनों से मात दी. कोलकाता की आठ मैचों में यह पांचवीं हार थी, जिसके चलते वह अंकतालिका में 7वें स्थान पर बनी हुई है.
कोलकाता की हार के बावजूद कैरेबियन खिलाड़ी आंद्रे रसेल हीरो बनकर उभरे, जिन्होंने गेंद और बल्ले से ऑलराउंड प्रदर्शन किया. रसेल ने पहले गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए. फिर बैटिंग में भी 48 रनों की तूफानी पारी. उनका यह प्रदर्शन भी टीम के काम नहीं आया क्योंकि बाकी खिलाड़ी उनका बखूबी ढंग से साथ नहीं निभा सके.
20वें ओवर में झटके चार विकेट
रसेल ने अपने चारों विकेट 20वें ओवर मे चटकाए. उस ओवर की पहली गेंद पर रसेल ने अभिनव मनोहर (2) को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया. फिर अगली गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन (0) भी रिंकू सिंह को कैच थमा बैठे. इसके बाद तीसरी गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने सिंगल जबकि चौथी गेंद पर राहुल तेवतिया ने चौका बटोरा. 5वीं गेंद पर तेवतिया (17) रिंकू सिंह के हाथों लपके गए. ओवर की आखिरी गेंद पर रसेल ने यश दयाल (0) को कॉट एंड बोल्ड कर अपना चौथा विकेट लिया. मतलब रसेल ने ओवर में कुल पांच रन देकर चार शिकार किए.
फिर खेली तूफानी पारी
आंद्रे रसेल को बल्लेबाजी में सातवें नंबर पर बैटिंग करने का मौका मिला. जब रसेल बैटिंग करने आए तो उस समय कोलकाता की टीम 79 रन पर 5 विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी. रसेल पर इसका कोई खास प्रेशर नहीं पड़ा और उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई शुरु कर दी. रसेल की तूफानी पारी की बदौलत आखिरी ओवर में कोलकाता को 18 रन बनाने थे.
अल्जारी जोसेफ की पहली गेंद पर रसेल ने छ्क्का जड़ा, लेकिन अगली गेंद पर एक और बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह फर्ग्यूसन को कैच थमा बैठे, जिसका खामियाजा कोलकाता को भुगतना पड़ा. रसेल ने 25 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली, जिसमें छह छक्के एवं एक चौका शामिल था.
aajtak.in