IPL सीजन 14 के अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत से शुरुआत करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ भी विजयी क्रम जारी रखना चाहेगी. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कोहली की RCB के खिलाफ बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को सीजन के अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस वीडियो में पूर्व क्रिकेटर मदनलाल ने बताया कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में क्या कमियां हैं और क्या मजबूती. देखें वीडियो.