इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का पांचवां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आज (मंगलवार) खेला जाएगा. दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ेंगी. KKR और मुंबई इंडियंस का इस सीजन का ये दूसरा मैच होगा. आईपीएल में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 27 मुकाबले हुए हैं. मुंबई ने 21 मैच जीते हैं, जबकि कोलकाता को 6 में सफलता मिली. पिछले 5 मैचों में भी मुंबई का पलड़ा भारी रहा. उसने 4 मैच जीते. इस वीडियो में पूर्व क्रि्केटर मदनलाल ने बताया कि आज के मुकाबले में किस टीम में जीतने का दम है. देखें वीडियो.