आईपीएल 2021 में मंगलवार को 41वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुकाबला हुआ था. इस मैच के दौरान दिल्ली के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन विपक्षी कप्तान इयोन मॉर्गन और टिम साउदी से भिड़ गए थे, जिसके बाद अश्विन की खेल भावना पर कुछ लोग सवाल खड़े कर रहे थे. गुरुवार को अश्विन ने कई ट्वीट कर आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
अश्विन ने ट्वीट किया, 'मैदान पर जी-जान लगाते हुए खेल के नियमों के अंदर रहकर खेलें. फिर खेल खत्म होने के बाद हाथ मिलाएं. यही एकमात्र 'खेल की भावना' है, जिसे मैं समझता हूं.'
35 साल के अश्विन ने आगे लिखा, 'उन्हें यह कहकर भ्रमित न करें कि यदि आप रन लेने से इनकार करते हैं या नॉन-स्ट्राइकर को चेतावनी देते हैं तो आपको एक अच्छा इंसान कहा जाएगा. क्योंकि ये सभी लोग जो आपको अच्छा या बुरा कह रहे हैं, वो पहले ही अपना जीवन यापन कर चुके हैं. या वे वही कर रहे हैं जो कहीं और सफल होने के लिए आवश्यक है.'
अश्विन ने आगे बताया, 'जब मैंने फील्डर को थ्रो करते देखा तो मैं दौड़ने के लिए मुड़ा और मुझे नहीं पता था कि गेंद ऋषभ को लगी थी. अगर मैं इसे देखता तो क्या मैं दौड़ता? बेशक मैं यह करता और मुझे इसकी अनुमति है. मॉर्गन के मुताबिक मेरा व्यवहार खेल भावना के तहत नहीं था? ऐसा बिल्कुल नहीं था.'
गौरतलब है कि मंगलवार को नाइट राइडर्स ने दिल्ली को कम स्कोर वाले मैच में तीन विकेट से हराया, लेकिन समस्या उस समय शुरू हुई जब कोलकाता के फील्डर राहुल त्रिपाठी ने थ्रो फेंका और गेंद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत से टकराकर दूर चली गई. अश्विन ने इसके बाद अतिरिक्त रन चुराने का प्रयास किया.
मैच के बाद केकेआर के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया कि उनके कप्तान मॉर्गन को लगा कि यह ‘खेल भावना’ के अंतर्गत नहीं था और टिम साउदी की गेंद पर जब अश्विन आउट हुए तो उन्होंने (अश्विन से) यह बात कही. मैदान से बाहर जा रहे नाराज अश्विन इसके बाद रुक गए और उन्हें नाइट राइडर्स के कप्तान ओर आते देखा गया. कार्तिक इसके बाद दोनों के बीच में आ गए और उन्होंने तमिलनाडु टीम के अपने साथी से आग्रह किया कि वह मैदान से चले जाएं.
कार्तिक ने बताया ‘मुझे पता है कि जब राहुल त्रिपाठी ने थ्रो किया और गेंद ऋषभ पंत के शरीर से लगकर दूर चली गई तो अश्विन ने रन की मांग की और उन्होंने रन लेना शुरू कर दिया. लेकिन फिलहाल मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि मुझे खुशी है कि मैंने मामला शांत करने में भूमिका निभाई और अब चीजें ठीक हो गई हैं.’
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने इस मामले को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा था कि यह खेल का हिस्सा है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह खेल का हिस्सा है क्योंकि दोनों टीमें मैच जीतने का प्रयास कर रही थीं इसलिए कुछ होना था. जो भी खेल के लिए अच्छा है वह मुझे लगता है कि खेल भावना के तहत है.’
रविचंद्रन अश्विन इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. आईपीएल 2021 के 8 मैचों में अश्विन 71.00 की औसत से महज तीन विकेट ले पाए. वहीं, बल्लेबाजी उन्होंने कुल 22 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें -
aajtak.in