Punjab Kings vs Chennai Super Kings IPL 2021 T20 Live Streaming Match 8: आज दो किंग्स का मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव

Punjab Kings vs Chennai Super Kings IPL 2021 T20 Live Streaming, Telecast Match 8: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 14 के 8वें मुकाबले में आज दो किंग्स आमने-सामने होंगे. आज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा.

Advertisement
Punjab Kings vs Chennai Super Kings IPL 2021 T20 Live Streaming Match 8 Punjab Kings vs Chennai Super Kings IPL 2021 T20 Live Streaming Match 8

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

Punjab Kings (PBKS) vs Chennai Super Kings (CSK) IPL 2021 T20 Live Streaming Match 8: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 14 के 8वें मुकाबले में आज दो किंग्स आमने-सामने होंगे. आज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा. केएल राहुल की पंजाब किंग्स ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 4 रनों से हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही. उन्हें ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स ने 8 बॉल रहते ही 7 विकेट से मात दी थी. आज के मुकाबले में चेन्नई की टीम पहली जीत के लिए उतरेगी. आइए जानते हैं आज के मुकाबले से जुड़ी अन्य जानकारियों के बारे में...

Punjab Kings vs Chennai Super Kings IPL 2021 8th match: कब खेला जाएगा पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच?
आईपीएल 2021 के आज यानी 16 अप्रैल (शुक्रवार) के मुकाबले में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना सामना होगा.

PBKS vs CSK IPL 2021 8th match: कहां खेला जाएगा पंजाब और चेन्नई के बीच ये आईपीएल मैच?
16 अप्रैल को होने वाला आईपीएल मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement

PBKS vs CSK IPL 2021 Match-8 timing: कब शुरू होगा मैच?
पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मुकाबला शुक्रवार शाम 8.30 बजे से शुरू होगा. इसके लिए शाम 7 बजे टॉस होगा.

PBKS vs CSK Live telecast: कहां देख सकेंगे लाइव प्रसारण? 
पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले आज के आईपीएल मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (स्टार स्पोर्ट्स Network) पर देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर आप हिंदी कमेंट्री के साथ मैच देख सकते हैं. इस बार आईपीएल की 7 भाषाओं में कमेंट्री होगी. इसके अलावा आप Disney+ Hotstar और JioTV पर भी मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं.

इन टीवी चैनलों पर लाइव देख सकेंगे मैच
दर्शक स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 3 HD, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिन्दी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिन्दी HD, स्टार स्पोर्ट्स तमिल, स्टार स्पोर्ट्स तेलगु, स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़ और स्टार स्पोर्ट्स बांग्ला पर भी मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का स्क्वॉड
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबति रायडू, सी हरि निशांत, चेतेश्वर पुजारा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसिस, हरिशंकर रेड्डी, इमरान ताहिर, के भगत वर्मा, के गौतम, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, लुंगी नगदी , मिशेल सेंटनर, मोईन अली, नारायण जगदीशन, आर साई किशोर, रवींद्र जडेजा, रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, सैम कुरेन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, शार्दुल ठाकुर, सुरेश रैना.

Advertisement

पंजाब किंग्स (PBKS) का स्क्वॉड
केएल राहुल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नलकंडे, डेविड मलान, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, हरप्रीत बराड़, ईशान पोरेल, जलज सक्सेना, जाय रिचर्डसन, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, मोइजेस हेनरिक्स, मुरुगन अश्विन, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह, रवि बिश्नोई, रिले मेरेडिथ, सरफराज खान, सौरभ कुमार, शाहरुख खान, उत्कर्ष सिंह.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement