MS Dhoni Innings: आईपीएल 2021 के क्वालिफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक छोटी-सी पारी ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जब चेन्नई 173 रनों का पीछा कर रही थी, तब आखिरी ओवर्स में कुछ मुश्किल हुई और तभी धोनी ने 6 बॉल में 18 रन की धुआंधार पारी खेल अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.
महेंद्र सिंह धोनी की इस धमाकेदार पारी ने उनके फैंस को इमोशनल कर दिया और हर कोई अपने फेवरेट स्टार की फिर पहले जैसे फिनिशिंग इनिंग देखकर खुश हो गया. दरअसल, धोनी की ये पारी इसलिए भी खास रही क्योंकि आईपीएल 2021 में महेंद्र सिंह धोनी पूरी तरह से फेल चल रहे थे और उनका बल्ला पूरी तरह शांत था.
लोगों को आई 2011 की याद...
सोशल मीडिया पर इस पारी ने लोगों को साल 2011 के वर्ल्ड कप की याद दिला दी. दरअसल, वो इसलिए क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान बुरी फॉर्म से जूझ रहे थे और तब उन्होंने फाइनल में पारी का पीछा करते हुए श्रीलंका के खिलाफ खुद को बैटिंग में प्रमोट किया था. तब युवराज सिंह उनसे बेहतर फॉर्म में चल रहे थे.
अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी जब हर किसी की उम्मीद थी कि रविंद्र जडेजा बैटिंग के लिए आएंगे, तब एमएस धोनी ने हर किसी को चौंकाया और खुद बल्लेबाजी के लिए आ गए. इस सीज़न में भी धोनी का बल्ला नहीं चल रहा था, लेकिन जब क्वालिफायर जैसा मुकाबला आया तब उन्होंने खुद को बैटिंग में प्रमोट किया.
एमएस धोनी की इस पारी के बाद देर रात से ही सोशल मीडिया पर लोग दीवाने हुए पड़े हैं. कुछ लोगों ने लिखा कि जहां पर बड़े मैटर होते हैं, वहां एमएस धोनी खुद सामने होते हैं. किसी ने लिखा कि फिनिशर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.
मैच खत्म होने के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर भी बात की. एमएस धोनी ने कहा कि मैंने टूर्नामेंट में ज्यादा अच्छी पारियां नहीं खेली हैं, लेकिन मैं गेंद को देखकर खेलना चाहता था. मैं नेट पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था. लेकिन ज्यादा नहीं सोच रहा था क्योंकि अगर आप बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा सोचते हो तो अपनी रणनीति खराब कर देते हो.
aajtak.in