IPL: ग्लेन मैक्सवेल के RCB से जुड़ने की कहानी है रोचक, विराट कोहली का रोल रहा अहम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में अच्छी पारी खेली. मैक्सवेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में 39 रन बनाए.

Advertisement
ग्लेन मैक्सवेल और विराट कोहली (फोटो- Getty images) ग्लेन मैक्सवेल और विराट कोहली (फोटो- Getty images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST
  • आईपीएल-14 में आरसीबी से खेल रहे मैक्सवेल
  • मैक्सवेल ने बताया- कैसे वह आरसीबी से जुड़े
  • कोहली मैक्सवेल को टीम में लेना चाहते थे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में अच्छी पारी खेली. मैक्सवेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में 39 रन बनाए. इस बीच, मैक्सवेल ने खुलासा किया है कि कैसे वह आरसीबी से जुड़े. 

मैक्सवेल ने कहा,' ऑक्शन से एक दिन पहले वह और एडम जाम्पा न्यूजीलैंड में थे. जाम्पा ने मुझे वहां आरसीबी की कैप दी. एडम जाम्पा ने फोटो विराट कोहली को भेज दी और शॉर्ट मैसेज भी लिखा.' बता दें कि एडम जाम्पा आईपीएल में आरसीबी से खेलते हैं.

Advertisement

ग्लेन मैक्सवेल ने आगे कहा कि आरसीबी से मेरे जुड़ने की कहानी बड़ी रोचक है. भारत में जब ऑक्शन हो रहा था, तब न्यूजीलैंड में रात का वक्त था. हम लोग क्वारनटीन में थे. एडम जाम्पा ने आरसीबी की कैप अपने बैग में रखी थी. उन्होंने कैप को निकाला और साथ में फोटो लेने को कहा. उस तस्वीर को उन्होंने विराट कोहली को भेजी. जाम्पा ने मैसेज में लिखा, 'बधाई मैंने उन्हें (मैक्सवेल) आरसीबी की पहली कैप दे दी.' 

मैक्सवेल ने कहा कि विराट कोहली को फोटो भेजने के अगले दिन जाम्पा की प्रतिक्रिया देखने लायक थी. मैक्सवेल ने मजाक करते हुए कहा कि अगर जैसे हमने सोचा था वैसा नहीं होता, तो हमारा कितना मजाक बनता. 

ग्लेन मैक्सवेल ने खुलासा किया है कि टीम इंडिया जब ऑस्ट्रेलिया दौरे (2020-21) पर आई थी, तो उन्होंने विराट कोहली से मुलाकात की थी. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ने कहा कि तब कोहली ने मुझसे कहा था कि आरसीबी ऑस्ट्रेलिया के हार्ड हिटिंग बैट्समैन के लिए जाएगी. कोहली आईपीएल 2021 के लिए मैक्सवेल को टीम में लेना चाहते थे.   

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement