IPL 2021 वेन्यू: कोलकाता का ईडन गार्डन्स

ईडन गार्डन्स भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जहां एक साथ लगभग 68 हजार दर्शक मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

Advertisement
Eden Gardens, Kolkata (File) Eden Gardens, Kolkata (File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST
  • आईपीएल 2021 के दौरान ईडन गार्डन्स में 10 मैच खेले जाने हैं
  • पहला मुकाबला 9 मई को RCB और SRH के बीच होगा

ईडन गार्डन्स भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जहां एक साथ लगभग 68 हजार दर्शक मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इस क्रिकेट मैदान को भारतीय क्रिकेट का मक्का भी कहा जाता है. यह स्टेडियम 2001 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच, वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा की सबसे बड़ी पारी (264 रन), एलेन बॉर्डर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की पहली वर्ल्ड कप जीत जैसे कई यादगार पलों का गवाह रहा है. 

Advertisement

ईडन गार्डन्स की स्थापना 1864 में हुई थी. इस ग्रांउड पर पहला टेस्ट मैच साल 1934 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. ईडन गार्डन्स की पिच पारंपरिक रूप से धीमी और बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहती है. साथ ही यहां की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए भी काफी मददगार रहती है. कहा जाता है कि एक क्रिकेटर का करियर तब तक अधूरा है, जब तक वो ईडन गार्डन्स में ना खेलें. 

आईपीएल 2021 के दौरान ईडन गार्डन्स में 10 मैच खेले जाने हैं. इस ग्राउंड पर पहला मुकाबला 9 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. जबकि 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के साथ आईपीएल के लीग स्टेज की समाप्ति होगी.

ईडन गार्डन्स में होने वाले IPL मुकाबले - 

Advertisement

9 मई शाम 7:30 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

11 मई शाम 7:30 बजे - दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

13 मई शाम 7:30 बजे- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स

14 मई शाम 7:30 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स

16 मई दोपहर 3:30 बजे- राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

17 मई शाम 7:30 बजे - दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

20 मई शाम 7:30 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस

21 मई शाम 7:30 बजे- दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

23 मई दोपहर 3:30 बजे- मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स

23 मई शाम 7:30 बजे - रॉयल चैलेंजर्स बेंगकुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement