IPL: स्टार खिलाड़ियों से सजी है राजस्थान-पंजाब, ये हो सकती है दोनों टीमों की Playing XI

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का चौथा मैच खेल जाएगा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा. दोनों ही टीमें जब अपने अभियान की शुरुआत करने उतरेंगी, तो सभी की नजरें दोनों टीमों में मौजूद बड़े हिटर पर टिकी होंगी. 

Advertisement
राजस्थान और पंजाब की टीम में स्टार खिलाड़ियों की भरमार (फाइल फोटो) राजस्थान और पंजाब की टीम में स्टार खिलाड़ियों की भरमार (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST
  • राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच
  • दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार
  • क्रिस गेल, स्टोक्स, बटलर जैसे खिलाड़ी आज उतरेंगे

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का चौथा मैच खेल जाएगा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा. दोनों ही टीमें जब अपने अभियान की शुरुआत करने उतरेंगी, तो सभी की नजरें दोनों टीमों में मौजूद बड़े हिटर पर टिकी होंगी. 

पंजाब किंग्स में क्रिस गेल, डेविड मलान, केएल राहुल जैसे हिटर हैं तो राजस्थान रॉयल्स के पास बेन स्टोक्स और जोस बटलर जैसे बल्लेबाज हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के साथ पारी का आगाज कर सकती है, जबकि कप्तान संजू सैमसन तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं. स्टोक्स मध्यक्रम को मजबूती देंगे. ये चारों अगर लय में खेलते हैं, तो किसी भी गेंदबाजी क्रम को ध्वस्त करने में सक्षम हैं.

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स के पास हैं कई विकल्प

रॉयल्स के पास ऑलराउंडर शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, रियान पराग और लियाम लिविंगस्टोन के रूप में और भी विकल्प मौजूद हैं. गोपाल, राहुल तेवतिया और पराग स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं. ऐसे में यह देखना होगा कि रॉयल्स की टीम दो स्पिनर के साथ उतरती है या नहीं. तेवतिया और शिवम दुबे में बड़े शॉट खेलने की क्षमता है और उनका अंतिम एकादश में चयन लगभग तय है.

वहीं, चोट के कारण जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी में रॉयल्स के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई क्रिस मॉरिस करेंगे. दक्षिण अफ्रीका के इस गेंदबाज को रॉयल्स ने 16 करोड़ 25 लाख रुपये की भारी भरकम राशि में खरीदा है.

पंजाब की बैटिंग मजबूत

पंजाब किंग्स की बात करें तो वह केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. दोनों ने पिछले सीजन में मजबूत सलामी जोड़ी बनाई थी और इस जोड़ी के बरकरार रहने की उम्मीद है. इसके अलावा क्रिस गेल तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं. टीम के पास डेविड मलान, एम शाहरुख खान और निकोलस पूरन जैसे हिटर मौजूद हैं. शाहरुख को दीपक हुड्डा और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों पर तरजीह मिल सकती है और वह टीम में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. 

Advertisement

पंजाब किंग्स के गेंदबाजी आक्रमण को देखें तो इसकी अगुआई मोहम्मद शमी करेंगे, जिन्होंने पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया के जाय रिचर्डसन और रिली मेरेडिथ के साथ अनुबंध से टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है. टीम के पास क्रिस जॉर्डन भी हैं. हालांकि यह देखना होगा कि शमी के साथ नई गेंद संभालने का मौका किसे मिलता है. स्पिन विभाग में टीम के पास मुरुगन अश्विन और रवि बिश्नोई जैसे गेंदबाज हैं.

कैसा रहा है रिकॉर्ड

आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक 21 मुकाबले हुए हैं. राजस्थान ने 12 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब को 9 में सफलता मिली (इस दौरान एक मुकाबला टाई रहा, जिसमें सुपर ओवर में पंजाब ने बाजी मारी थी). पिछले 5 मैचों में भी राजस्थान का पलड़ा भारी रहा. उसने 3 मैच जीते. 

ऐसे हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स:  जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, रियान पराग, राहुल तेवतिया, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, मुस्ताफिजुर रहमान.

पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, डेविड मलान, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, जाय रिचर्डसन/ क्रिस जॉर्डन ,मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement