Advertisement

IPL 2021, KKR vs SRH: कोलकाता ने हैदराबाद को दी मात, प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 अक्टूबर 2021, 10:59 PM IST

आईपीएल 2021 का 49वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. कोलकाता ने इस लो स्कोरिंग मैच में हैदराबाद को मात दी है. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 115 बनाए थे, जिसे कोलकाता की टीम ने आखिरी ओवर में जाकर पाया.

IPL 2021, KKR vs SRH

हाइलाइट्स

  • IPL 2021 का 49वां मैच
  • कोलकाता ने हैदराबाद को हराया
  • प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा
  • 6 विकेट से KKR ने जीता मैच

आईपीएल 2021 में रविवार को दो मैच खेले गए. कोलकाता और हैदराबाद के इस मुकाबले में KKR की जीत हुई. कोलकाता के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बची हुई हैं. 

10:57 PM (4 वर्ष पहले)

KKR ने दी हैदराबाद को मात

Posted by :- Mohit Grover

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया है. दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर में चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई है. KKR के अब 13 मैच में 12 प्वाइंट हो गए हैं और अब उसके प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा है. 

10:48 PM (4 वर्ष पहले)

हैदराबाद ने पलटा गेम, 10 रनों की जरूरत

Posted by :- Mohit Grover


आखिरी दो ओवर्स तक मैच पहुंच गया है और कोलकाता को दस रनों की जरूरत है. शुभमन गिल के बाद नीतीश राणा भी आउट हो गए हैं. ऐसे में अब क्रीज़ पर दो नए बल्लेबाज होंगे, सनराइजर्स हैदराबाद के पास यहां पर वापसी का मौका है. 

10:41 PM (4 वर्ष पहले)

आखिरी ओवर्स में फंसेगा मैच?

Posted by :- Mohit Grover

शुभमन गिल 57 रन बनाकर आउट हो गए हैं. सिद्धार्थ कौल की बॉल पर बाउंड्री पर जेसन होल्डर ने शुभमन का कैच पकड़ा. KKR को अभी भी 20 से ज्यादा रनों की जरूरत है, जबकि तीन ओवर बचे हैं. ऐसे में आखिरी ओवर्स में कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है.

10:17 PM (4 वर्ष पहले)

डेब्यू करने वाले उमरान ने डाली 150 KMPH स्पीड की बॉल

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
10:10 PM (4 वर्ष पहले)

दस ओवर में 70 से ज्यादा रनों की ज़रूरत

Posted by :- Mohit Grover

दस ओवर का मैच खत्म हो गया है और कोलकाता की टीम अभी पचास रन भी पार नहीं कर पाई है. आखिरी दस ओवर में कोलकाता को जीतने के लिए अब 70 रनों से ज्यादा की जरूरत है. अभी कोलकाता के सिर्फ दो ही विकेट गिरे हैं. 
 

9:51 PM (4 वर्ष पहले)

राशिद की फिरकी का कमाल

Posted by :- Mohit Grover

लो-स्कोरिंग गेम में सनराइजर्स हैदराबाद वापसी करती दिख रही है. स्पिनर राशिद खान ने आते ही कोलकाता को दूसरा झटका दे दिया है. राहुल त्रिपाठी भी आउट हो गए हैं और अब 7वें ओवर तक कोलकाता का स्कोर 40 रन के अंदर दो विकेट हो गया है. 

9:42 PM (4 वर्ष पहले)

कोलकाता का पहला विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटका लगा है, फॉर्म में चल रहे वेंकटेश अय्यर सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं. जेसन होल्डर की बॉल हवा में खेलने के चक्कर में अय्यर अपना कैच हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को थमा बैठे. 

9:35 PM (4 वर्ष पहले)

कोलकाता की बल्लेबाजी जारी

Posted by :- Mohit Grover

कोलकाता की टीम 116 रन का टारगेट चेज़ करने उतरी है. शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर की जोड़ी एक बार फिर रंग में दिख रही है. शुरुआती तीन ओवर में बिना किसी विकेट के कोलकाता की पारी चल रही है. 

9:05 PM (4 वर्ष पहले)

कोलकाता को मिला 116 का टारगेट

Posted by :- Mohit Grover

हैदराबाद की पारी 20 ओवर के बाद 115 रन पर खत्म हुई है, कई खिलाड़ियों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन कोई भी उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया. कोलकाता को ये मैच जीतने के लिए 116 रन बनाने हैं. 

Advertisement
8:59 PM (4 वर्ष पहले)

राशिद खान भी आउट हुए, अबतक 8 विकेट गिरे

Posted by :- Mohit Grover

हैदराबाद यहां पर बड़ा स्कोर बनाने में विफल होती दिख रही है. राशिद खान भी एक चौका लगाने के बाद आउट हो गए. 19 ओवर तक हैदराबाद की टीम 104 रन बनाकर 8 विकेट गंवा चुकी है. 

8:55 PM (4 वर्ष पहले)

100 रन के अंदर सात विकेट खोए

Posted by :- Mohit Grover

सनराइजर्स हैदराबाद का बुरा दौर जारी है. कोलकाता के खिलाफ टीम के 100 रन के भीतर ही सात विकेट गिर गए. अब्दुल समद को भी अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा पाए. 

8:37 PM (4 वर्ष पहले)

प्रियम गर्ग भी आउट हुए

Posted by :- Mohit Grover

अच्छे टच में दिख रहे प्रियम गर्ग भी वापस लौट गए हैं. वरुण चक्रवर्ती की बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचाने की कोशिश में प्रियम कैच आउट हो गए. प्रियम ने 31 बॉल पर 21 रन बनाए थे.  15वें ओवर में हैदराबाद की टीम 70 पर 5 विकेट पर पहुंची है. 

8:24 PM (4 वर्ष पहले)

शाकिब के कमाल के आगे हैदराबाद फेल

Posted by :- Mohit Grover

शाकिब अल हसन की वापसी कोलकाता के लिए शानदार साबित हो रही है. विलियमसन को रन-आउट करने के बाद अब अभिषेक शर्मा को भी उन्होंने वापस भेज दिया है. शाकिब की गेंद पर अभिषेक शर्मा स्टम्प आउट हुए. हैदराबाद की टीम के 51 रन पर ही चार विकेट गिर गए हैं. 

8:08 PM (4 वर्ष पहले)

कप्तान केन विलियमसन भी OUT

Posted by :- Mohit Grover

कप्तान केन विलियमसन की शानदार शुरुआत हुई थी, लगातार लगे दो झटकों के बाद अब कप्तान पर ही टीम को आगे ले जाने का दारोमदार था. लेकिन एक अच्छी शुरुआत के बाद केन विलियमसन रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए. शाकिब अल हसन ने सीधी थ्रो कर विलियमसन को वापस भेजा. हैदराबाद की टीम का स्कोर आठवें ओवर में 40 रन पर तीन विकेट हो गया है. 

Advertisement
7:51 PM (4 वर्ष पहले)

बैकफुट पर हैदराबाद की टीम

Posted by :- Mohit Grover

सनराइजर्स हैदराबाद को डबल झटका लगा है. ऋद्धिमान साहा के बाद अब दूसरे ओपनर जेसन रॉय भी वापस लौट गए हैं. शिवम मावी की गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने की कोशिश में जेसन रॉय कैच थमा बैठे. चार ओवर में ही हैदराबाद के दो विकेट गिर गए हैं. 

7:33 PM (4 वर्ष पहले)

पहले ही ओवर में साहा हुए OUT

Posted by :- Mohit Grover

सनराइजर्स हैदराबाद को पहले ही ओवर में झटका लगा है. ऋद्धिमान साहा को मैच की दूसरी ही बॉल पर टीम साउदी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. 

7:24 PM (4 वर्ष पहले)

हैदराबाद की टीम में जम्मू-कश्मीर के उमरान की एंट्री

Posted by :- Mohit Grover
7:10 PM (4 वर्ष पहले)

कोलकाता की टीम में शाकिब की वापसी

Posted by :- Mohit Grover

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की वापसी हुई है. हैदराबाद की टीम में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ उमरान मलिक की एंट्री हुई है. 

7:08 PM (4 वर्ष पहले)

कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद ने टॉस जीता, पहले बैटिंग

Posted by :- Mohit Grover

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैदराबाद की टीम ने टॉस जीता है. केन विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.