राजस्थान की टीम 10 मैचों में 8 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को 10 मैचों में सिर्फ 2 में जीत मिली है और वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. अब उसपर प्लेऑफ का दबाव नहीं है.
सनराइजर्स ने राजस्थान को 7 विकेट से हरा दिया है. केन विलियमसन ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई. वह 51 और अभिषेक शर्मा 21 रन पर नाबाद रहे.
सनराइजर्स को जीत के लिए 18 गेंदों में 21 रन और चाहिए. क्रीज पर विलियमसन और अभिषेक शर्मा हैं. विलियमसन 37 और अभिषेक 12 रन पर खेल रहे हैं.
सनराइजर्स को एक और झटका लगा है. जेसन रॉय के बाद प्रियम गर्ग भी आउट हो गए हैं. गर्ग बिना खाता खोले आउट हुए. उन्हें एम रहमान ने आउट किया. 13 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर 119-3 है.
चेतन सकारिया ने राजस्थान को बड़ी सफलता दिलाई है. उन्होंने खतरनाक दिख रहे जेसन रॉय को आउट कर दिया है. सैमसन ने रॉय का कैच पकड़ा. जेसन रॉय 42 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए. 12 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर 114-2 है.
सनराइजर्स मजबूत स्थिति में है. केन विलियमसन और जेसन रॉय अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. रॉय ने अर्धशतक भी जड़ दिया है. उन्होंने 36 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. 11 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर 111-1 है. विलियमसन 23 रन पर खेल रहे हैं.
सनराइजर्स को पहला झटका लगा है. साहा 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 11 गेंदों का सामना किया. लोमरोर ने उन्हें पवेलियन भेजा. 5.1 ओवर में सनराइजर्स का स्कोर 57-1 है.
सनराइजर्स ने तूफानी शुरुआत की है. जेसन रॉय और साहा के बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं. रॉय 20 गेंदों में 30 और साहा 10 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. 5 ओवर के बाद उसका स्कोर 57-0 है.
सनराइजर्स ने 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए हैं. क्रीज पर साहा और जेसन रॉय हैं. साहा 7 और रॉय 6 रन पर खेल रहे हैं.
राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए हैं. सनराइजर्स के सामने 165 रनों का लक्ष्य है. राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए. महिपाल लोमरोर 29 रन पर नाबाद रहे. सनराइजर्स के लिए सिद्धार्थ कौल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.
संजू सैमसन की शानदार पारी का अंत हो गया है. वह 57 गेंदों में 82 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाया. राजस्थान का स्कोर 19.2 ओवर में 161-4 है.
संजू सैमसन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह 51 गेंदों में 77 रन बनाकर खेल रहे हैं. सैमसन 7 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. 18 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 153-3 है.
राजस्थान ने 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाए हैं. सैमसन 38 और लोमरोर 14 रन पर खेल रहे हैं.
राजस्थान को एक और झटका लगा है. टी20 के ताबड़तोड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. राशिद खान ने उनका विकेट लिया है. लिविंगस्टोन बड़ा शॉट मारने के चक्कर में आउट हुए हैं. अब्दुल समद ने उनका कैच लपका. आरआर का स्कोर 10.1 ओवर में 77-3 है.
राजस्थान को दूसरा झटका लगा है. ओपनर यशस्वी जायसवाल आउट हो गए हैं. संदीप शर्मा ने उन्हें बोल्ड कर दिया है. आउट होने से पहले यशस्वी ने संदीप की गेंद पर सिक्स मारा था. यशस्वी 36 रन बनाकर आउट हुए. वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया. राजस्थान का स्कोर 8.4 ओवर में 67-2 है.
7 ओवर के बाद आरआर ने 1 विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाए हैं. यशस्वी 27 और सैमसन 22 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 46 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दोनों अच्छे टच में दिख रहे हैं और अब देखना होगा कि ये दोनों अपनी पारी को कितनी दूर तक ले जा पाते हैं. आरआर को अगर अच्छा स्कोर खड़ा करना है तो इनमें से किसी एक बल्लेबाज को फिफ्टी बनाना होगा.
4 ओवर के बाद आरआर का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 33 रन है. सैमसन 6 और यशस्वी 21 रन पर खेल रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स को दूसरे ओवर में झटका लगा है. एविन लुईस 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें बाउंड्री पर अब्दुल समद के हाथों कैच कराया. 1.1 ओवर के बाद आरआर का स्कोर 11-1 है.
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद- जेसन रॉय, साहा, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, एस कौल, संदीप शर्मा.
राजस्थान- एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट और एम रहमान.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वॉर्नर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और खलील अहमद.
राजस्थान रायल्स- यशस्वी जायसवाल, लियाम लिविंगस्टोन, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, महीपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान.