राजस्थान रॉयल्स की ये पांचवीं हार है. वह 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. हालांकि वह अब भी प्ले ऑफ की रेस में बनी हुई है.
दिल्ली ने राजस्थान को 33 रनों से हरा दिया है. दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 121 रन बना पाई. कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. दिल्ली की ओर से एनरिक नोर्तजे ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. आवेश खान, अश्विन, रबाडा और अक्षर पटेल के खाते में 1-1 विकेट आए.
दिल्ली कैपिटल्स जीत की ओर बढ़ रही है. उसने आरआर को छठा झटका दिया है. राहुल तेवतिया 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 99 के स्कोर पर राजस्थान का छठा विकेट गिरा है. 17.2 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 99-6 है.
संजू सैमसन कप्तानी पारी खेल रहे हैं. वह 34 गेंदों में 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. वह 6 चौके लगा चुके हैं. उनका साथ राहुल तेवतिया दे रहे हैं. वह 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. 15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 82-5 है.
दिल्ली ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है. रियान पराग के रूप में राजस्थान को पांचवां झटका लगा है. उन्हें अक्षर पटेल ने बोल्ड किया है. पराग 2 रन ही बना पाए. राजस्थान का स्कोर 11.5 ओवर में 55-5 है.
राजस्थान को चौथा झटका लगा है. महिपाल लोमरोर 24 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 48 के स्कोर पर राजस्थान का चौथा विकेट गिरा है. लोमरोर को रबाडा ने आवेश खान के हाथों कैच कराया. राजस्थान का स्कोर 10.2 ओवर में 48-4 है.
राजस्थान को तीसरा झटका लगा है. विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर आउट हो गए हैं. उन्हें अश्विन ने पंत के हाथों स्टंप कराया. मिलर 7 रन बनाकर आउट हुए. राजस्थान का स्कोर 4.2 ओवर के बाद 17-3 है.
राजस्थान ने खराब शुरुआत की है. उसके दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए हैं. स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 6 रन लगे हैं. लियाम लिविंगस्टोन को आवेश खान ने 1 रन पर और एनरिक नोर्तजे ने यशस्वी जायसवाल को आउट किया. 1.1 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 6-2 है.
दिल्ली ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए हैं. उसकी ओर से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. राजस्थान के लिए मुस्ताफिजुर रहमान और सकारिया ने 2-2 और कार्तिक त्यागी और राहुल तेवतिया ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.
दिल्ली को छठा झटका लगा है. अक्षर पटेल भी आउट हो गए हैं. वह 7 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए हैं. उन्हें चेतन सकारिया ने पवेलियन भेजा है. 18.2 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 142-6 है.
दिल्ली कैपिटल्स की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. शिमरॉन हेटमेयर आउट होने वाले पांचवें बल्लेबाज रहे. वह 16 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए. मुस्ताफिजुर रहमान ने उन्हे पवेलियन भेजा. दिल्ली का स्कोर 16.3 ओवर में 121-5 है.
दिल्ली को चौथा झटका लगा है. श्रेयस अय्यर 43 रन बनाकर आउट हुए हैं. उन्होंने 32 गेंदों का सामना किया. राहुल तेवतिया ने अय्यर को पवेलियन भेजा है. 90 के स्कोर पर दिल्ली का चौथा विकेट गिरा है.
दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. कप्तान ऋषभ पंत आउट हो गए हैं. मुस्ताफिजुर रहमान ने उन्हें बोल्ड किया है. 83 के स्कोर पर दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा है. पंत 24 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए. 12 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 84-3 है.
10 ओवर के बाद दिल्ली ने 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर 26 और पंत 18 रन पर खेल रहे हैं.
8 ओवर के बाद दिल्ली ने 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए हैं. अय्यर 15 रन और कप्तान पंत 12 रन पर खेल रहे हैं.
राजस्थान ने शानदार शुरुआत की है. उसने दिल्ली के दोनों खतरनाक ओपनर्स को पवेलियन भेज दिया है. चेतन सकारिया ने शॉ को आउट कर दिया है. वह 12 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए हैं. 21 के स्कोर पर दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा है. 4.1 ओवर के बाद उसका स्कोर 21-2 है.
पंजाब के खिलाफ कमाल का आखिरी ओवर फेंकने वाले राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने दिल्ली के खिलाफ भी अपना फॉर्म जारी रखा है. उन्होंने शिखर धवन को बोल्ड कर दिया है. धवन 8 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए. 18 के स्कोर पर दिल्ली का पहला विकेट गिरा है. 3.1 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 18-1 है.
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. क्रीज पर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ हैं. राजस्थान की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत मुस्ताफिजुर रहमान ने की. उनके इस ओवर में धवन और शॉ ने 6 रन बटोरे.
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान- यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी.
दिल्ली- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ललित यादव, शिमरॉन हेटमेयर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रबाडा, एनरिक नोर्तजे, आवेश खान.
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
दिल्ली कैपटिल्स की टीम इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रही है. शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी अच्छी लय में नजर आ रही है. श्रेयस अय्यर ने चोट से उबरने के बाद अच्छी वापसी की है. उन्होंने पिछले मैच में नाबाद 47 रन बनाए. दिल्ली के मध्यक्रम में कप्तान पंत, स्टीव स्मिथ और शिमरॉन हेटमेयर जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं.
गेंदबाजी विभाग में दिल्ली के तीनों तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा, एनरिक नोर्तजे और आवेश खान अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. रॉयल्स के बल्लेबाजों की इन तीनों के सामने कड़ी परीक्षा होगी.
राजस्थान रॉयल्स की टीम का पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 2 रनों की रोमांचक जीत से मनोबल बढ़ा होगा. दिल्ली के खिलाफ जीत से रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को पंख लगा सकता है. फिलहाल 8 मैचों में उसके 8 अंक हैं और वह 5वें स्थान पर है. राजस्थान ने इस आईपीएल के पहले चरण में दिल्ली को तीन विकेट से मात दी थी.