'ईंटों से बनाता था विकेट... आउट होने पर बैट लेकर भाग जाता था', पंत ने साझा किए बचपन के किस्से

आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें पंत और पिछले सीजन तक टीम की कप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर अपने बचपन के किस्से साझा कर रहे हैं. 

Advertisement
Rishabh Pant (File Photo) Rishabh Pant (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST
  • ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने शेयर किए बचपन के किस्से
  • दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया वीडियो

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान और टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के दूसरे चरण में व्यस्त हैं. पंत के नेतृत्व में दिल्ली की टीम आईपीएल के इस सीजन में बेहतरीन फॉर्म में नजर रही है. दिल्ली कैपिटल्स 11 में से 8 मैच जीतकर 16 अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है. वह प्लेऑफ में पहुंचने के करीब है. 

Advertisement

इस बीच, आईपीएल की इस फ्रेंचाइजी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें पंत और पिछले सीजन तक टीम की कप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर अपने बचपन के किस्से साझा कर रहे हैं. 

वीडियो में पंत ने खुलासा किया वह और उनके दोस्त ईंटों से विकेट खड़ा करते थे और उसके बाद मैच खेलते थे. पंत ने कहा, 'मेरे गृहनगर रूड़की में मेरे घर के पास एक खुला मैदान था. आसपास कोई न कोई निर्माण कार्य चलता रहता था. हम कंस्ट्रक्शन साइट से ईंटें लाते थे और उनके विकेट बनाकर मैच खेलते थे.'

उन्होंने आगे कहा, 'बल्ला मेरा होता था और अक्सर आउट होने के बाद मैं मैदान से भाग जाता था.' वहीं, श्रेयस अय्यर ने कहा कि बच्चों को ये नहीं पता होता था कि क्रिकेट सही तरीके से कैसे खेलते हैं और वे झगड़ा करते थे. मैं उस झगड़े का मजा लेता था. 

Advertisement

अय्यर ने कहा कि बचपन में मैं जब क्रिकेट खेलता था तो मुझे झगड़ा देखने में बहुत मजा आता था, क्योंकि कोई भी वास्तव में खेलना नहीं जानता था. वे एक दूसरे से लड़ते थे. यह निश्चित रूप से यादगार पलों में से एक है. 

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक 91 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 116.66 का रहा है. बता दें कि अय्यर कंधे में चोट के कारण आईपीएल-14 के पहले चरण में नहीं खेले थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement