सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को मंगलवार को खेले गए आईपीएल मैच में 10 विकेट से मात देकर प्लेऑफ में जगह बना ली है. हैदराबाद की जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 149 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 150 रनों का टारगेट रखा. जवाब में हैदराबाद ने वॉर्नर (नाबाद 85) और साहा (नाबाद 58) के अर्धशतकों की मदद से 17.1 ओवर में 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली.
17 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 147 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (81 रन) और ऋद्धिमान साहा (58 रन) क्रीज पर है.
16 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 144 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (79 रन) और ऋद्धिमान साहा (57 रन) क्रीज पर है.
15 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 137 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (73 रन) और ऋद्धिमान साहा (56 रन) क्रीज पर है.
14 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 131 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (68 रन) और ऋद्धिमान साहा (55 रन) क्रीज पर है.
13 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 122 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (64 रन) और ऋद्धिमान साहा (51 रन) क्रीज पर है.
12 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 110 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (58 रन) और ऋद्धिमान साहा (50 रन) क्रीज पर है.
11 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 97 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (46 रन) और ऋद्धिमान साहा (49 रन) क्रीज पर है.
10 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 89 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (44 रन) और ऋद्धिमान साहा (43 रन) क्रीज पर है.
9 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 84 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (41 रन) और ऋद्धिमान साहा (41 रन) क्रीज पर है.
8 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 71 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (38 रन) और ऋद्धिमान साहा (31 रन) क्रीज पर है.
7 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 65 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (34 रन) और ऋद्धिमान साहा (29 रन) क्रीज पर है.
6 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 56 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (26 रन) और ऋद्धिमान साहा (28 रन) क्रीज पर है.
5 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 49 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (21 रन) और ऋद्धिमान साहा (27 रन) क्रीज पर है.
4 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 40 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (17 रन) और ऋद्धिमान साहा (22 रन) क्रीज पर है.
3 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 24 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (2 रन) और ऋद्धिमान साहा (21 रन) क्रीज पर है.
2 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 14 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (1 रन) और ऋद्धिमान साहा (12 रन) क्रीज पर है.
1 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 3 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (1 रन) और ऋद्धिमान साहा (1 रन) क्रीज पर है.
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 149 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 150 रनों का टारगेट रखा. मुंबई इंडियंस के लिए कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 36 रन बनाए.
19 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 139 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. जेम्स पैटिंसन (3 रन) और कीरोन पोलार्ड (35 रन) क्रीज पर है.
18 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 119 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. जेम्स पैटिंसन (2 रन) और कीरोन पोलार्ड (16 रन) क्रीज पर है.
17 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 116 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. नाथन कूल्टर-नाइल (1 रन) और कीरोन पोलार्ड (15 रन) क्रीज पर है.
16 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 109 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. ईशान किशन (27 रन) और कीरोन पोलार्ड (15 रन) क्रीज पर है.
15 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 98 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. ईशान किशन (25 रन) और कीरोन पोलार्ड (6 रन) क्रीज पर है.
14 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 90 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. ईशान किशन (19 रन) और कीरोन पोलार्ड (4 रन) क्रीज पर है.
13 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 87 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. ईशान किशन (18 रन) और कीरोन पोलार्ड (2 रन) क्रीज पर है.
12 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 82 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. ईशान किशन (15 रन) और सौरभ तिवारी (1 रन) क्रीज पर है.
11 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 81 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ईशान किशन (15 रन) और सूर्यकुमार यादव (36 रन) क्रीज पर है.
10 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 78 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ईशान किशन (14 रन) और सूर्यकुमार यादव (34 रन) क्रीज पर है.
9 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 65 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ईशान किशन (8 रन) और सूर्यकुमार यादव (28 रन) क्रीज पर है.
8 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 59 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ईशान किशन (5 रन) और सूर्यकुमार यादव (25 रन) क्रीज पर है.
7 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 52 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ईशान किशन (2 रन) और सूर्यकुमार यादव (21 रन) क्रीज पर है.
6 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 48 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ईशान किशन (0 रन) और सूर्यकुमार यादव (19 रन) क्रीज पर है.
5 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 39 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ईशान किशन (0 रन) और सूर्यकुमार यादव (10 रन) क्रीज पर है.
4 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 23 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (10 रन) और क्विंटन डि कॉक (9 रन) क्रीज पर है.
3 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 16 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (4 रन) और क्विंटन डि कॉक (8 रन) क्रीज पर है.
2 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 10 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रोहित शर्मा (3 रन) और क्विंटन डि कॉक (7 रन) क्रीज पर है.
1 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 5 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रोहित शर्मा (1 रन) और क्विंटन डि कॉक (4 रन) क्रीज पर है.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन, धवल कुलकर्णी.
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शहजाद नदीम, संदीप शर्मा, टी. नटराजन.
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और मुंबई इंडियंस को बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेटिंसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप शर्मा, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यारा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज़ नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी.
रॉयर चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पिछले मैच के आखिरी ओवरों में तेज गेंदबाज होल्डर और संदीप शर्मा ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन और अनुभवी राशिद खान की मौजूदगी से टीम की गेंदबाजी में पैनापन है. आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में जीत दर्ज करने के बाद कप्तान वॉर्नर ने कहा था, ‘2016 में भी टीम के सामने ऐसी ही चुनौती थी और हमने आखिरी के तीन मैचों में जीत दर्ज की थी.’
हैदराबाद की टीम का नेट रन रेट प्ले ऑफ की दौड़ में शामिल दूसरी टीमों से बेहतर है. ऐसे में मुंबई को हराकर वे टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह पक्की कर सकते हैं. आक्रामक जॉनी बेयरस्टो को अंतिम 11 से बाहर करने का कठिन फैसला लेने के बाद टीम सही संयोजन बनाने में कामयाब दिख रही है. ऋद्धिमान साहा ने डेविड वॉर्नर के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में प्रभावित किया है, जबकि जेसन होल्डर ने टीम को हरफनमौला खिलाड़ी का विकल्प दिया है.
आईपीएल के 56वें मैच में मंगलवार को शारजाह में मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी. अपने पिछले दो मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु (RCB) को हराकर लय हासिल कर चुकी हैदराबाद की टीम को प्ले ऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को बरकरार रखने के लिए मुंबई इंडियंस की कड़ी चुनौती से पार पाना होगा. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा.