Advertisement

IPL 2020: सुपर ओवर में कोलकाता ने मारी बाजी, हैदराबाद को दी मात

aajtak.in | नई दिल्ली | 18 अक्टूबर 2020, 7:57 PM IST

SRH vs KKR Live Score Updates, IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मुकाबला अबु धाबी में खेला जा रहा है. आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 18 मुकाबले (2013-2020) हो चुके हैं. कोलकाता ने 11, जबकि हैदराबाद ने 7 में जीत हासिल की है. इस सीजन में कोलकाता ने हैदराबाद के खिलाफ पिछले मुकाबले में 26 सितंबर को 7 विकेट से जीत पाई थी.

IPL

हाइलाइट्स

  • बल्लेबाजों के दम पर जीतना चाहेंगे केकेआर-सनराइजर्स
  • पिछले मैच में सनराइजर्स को मात दे चुकी है कोलकाता
  • टॉप-4 में पहुंचने कि लिए उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद टीम
  • सनराइजर्स 8 मैचों में तीन जीत के साथ पांचवें स्थान पर
7:56 PM (5 वर्ष पहले)

कोलकाता ने जीत लिया मैच

Posted by :- Tarun Verma

सुपर ओवर में कोलकाता ने हैदराबाद को मात दे दी. मोर्गन और दिनेश कार्तिक सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे और राशिद खान के ओवर में 4 रन बनाकर मैच जीत लिया.

7:46 PM (5 वर्ष पहले)

सुपर ओवर में कोलकाता को जीत के लिए चाहिए 3 रन

Posted by :- Tarun Verma

सनराइजर्स के लिए डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन सिर्फ 2 रन ही बने. इस तरह कोलकाता को जीत के लिए 3 रनों का टारगेट मिला. 

7:33 PM (5 वर्ष पहले)

फैसला सुपर ओवर में होगा 

Posted by :- Tarun Verma

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल मुकाबला टाई हो गया है और अब फैसला सुपर ओवर में होगा. कोलकाता के 163 रनों के लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 163 रन बनाए, जिससे मैच टाई हो गया. 

7:25 PM (5 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 146/6

Posted by :- Tarun Verma

19 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 146 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. राशिद खान (0 रन) और डेविड वॉर्नर (33 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
7:22 PM (5 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 134/5

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 134 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. अब्दुल समद (16 रन) और डेविड वॉर्नर (28 रन) क्रीज पर हैं.

7:11 PM (5 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 127/5

Posted by :- Tarun Verma

17 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 127 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. अब्दुल समद (13 रन) और डेविड वॉर्नर (24 रन) क्रीज पर हैं.

6:58 PM (5 वर्ष पहले)

विजय शंकर 7 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
6:54 PM (5 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 109/4

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 109 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (7 रन) और डेविड वॉर्नर (19 रन) क्रीज पर हैं.

6:53 PM (5 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 100/4

Posted by :- Tarun Verma

14 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 100 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (3 रन) और डेविड वॉर्नर (15 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
6:39 PM (5 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 85/4

Posted by :- Tarun Verma

12 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 85 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. विजय शंकर (1 रन) और डेविड वॉर्नर (6 रन) क्रीज पर हैं.

6:34 PM (5 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 80/3

Posted by :- Tarun Verma

11 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 80 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मनीष पांडे (5 रन) और डेविड वॉर्नर (4 रन) क्रीज पर हैं.

6:28 PM (5 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 74/3

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 74 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मनीष पांडे (3 रन) और डेविड वॉर्नर (1 रन) क्रीज पर हैं.

6:26 PM (5 वर्ष पहले)

बेयरस्टो 36 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
6:24 PM (5 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 70/2

Posted by :- Tarun Verma

9 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 70 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. जॉनी बेयरस्टो (36 रन) और डेविड वॉर्नर (0 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
6:18 PM (5 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 68/1

Posted by :- Tarun Verma

8 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 68 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. जॉनी बेयरस्टो (35 रन) और प्रियम गर्ग (3 रन) क्रीज पर हैं.

6:15 PM (5 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 60/1

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 60 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. जॉनी बेयरस्टो (29 रन) और प्रियम गर्ग (1 रन) क्रीज पर हैं.

6:11 PM (5 वर्ष पहले)

विलियमसन 29 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
6:07 PM (5 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 57/0

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 57 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. जॉनी बेयरस्टो (28 रन) और केन विलियमसन (29 रन) क्रीज पर हैं.

6:05 PM (5 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 46/0

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 46 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. जॉनी बेयरस्टो (24 रन) और केन विलियमसन (22 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
5:47 PM (5 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 12/0

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 12 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. जॉनी बेयरस्टो (3 रन) और केन विलियमसन (9 रन) क्रीज पर हैं.

5:47 PM (5 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2/0

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. जॉनी बेयरस्टो (2 रन) और केन विलियमसन (0 रन) क्रीज पर हैं.

5:24 PM (5 वर्ष पहले)

कोलकाता ने हैदराबाद को दिया 164 रनों का टारगेट 

Posted by :- Tarun Verma

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 163 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 164 रनों का टारगेट दिया. कोलकाता के लिए शुभमन गिल ने 36, इयोन मॉर्गन ने 34 और दिनेश कार्तिक ने 29 रनों की पारी खेली. 

5:14 PM (5 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 147/4

Posted by :- Tarun Verma

19 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 147 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (18 रन) और दिनेश कार्तिक (29 रन) क्रीज पर हैं.

5:09 PM (5 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 133/4

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 133 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (16 रन) और दिनेश कार्तिक (18 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
5:03 PM (5 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 121/4

Posted by :- Tarun Verma

17 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 121 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (14 रन) और दिनेश कार्तिक (8 रन) क्रीज पर हैं.

4:57 PM (5 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 111/4

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 111 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (9 रन) और दिनेश कार्तिक (3 रन) क्रीज पर हैं.

4:51 PM (5 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 105/4

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 105 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (6 रन) और आंद्रे रसेल (9 रन) क्रीज पर हैं.

4:46 PM (5 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 96/3

Posted by :- Tarun Verma

14 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 96 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (1 रन) और आंद्रे रसेल (7 रन) क्रीज पर हैं.

4:45 PM (5 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 93/3

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 93 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (0 रन) और आंद्रे रसेल (5 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
4:44 PM (5 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 88/2

Posted by :- Tarun Verma


12 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 88 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (29 रन) और आंद्रे रसेल (0 रन) क्रीज पर हैं.

4:31 PM (5 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 80/1

Posted by :- Tarun Verma

11 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 80 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (21 रन) और शुभमन गिल (36 रन) क्रीज पर हैं.

4:19 PM (5 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 64/1

Posted by :- Tarun Verma

9 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 64 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (9 रन) और शुभमन गिल (32 रन) क्रीज पर हैं.

4:16 PM (5 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 57/1

Posted by :- Tarun Verma

8 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 57 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (3 रन) और शुभमन गिल (31 रन) क्रीज पर हैं.

4:11 PM (5 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 53/1

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 53 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (0 रन) और शुभमन गिल (30 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
4:04 PM (5 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 48/1

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 48 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. नीतीश राणा (0 रन) और शुभमन गिल (25 रन) क्रीज पर हैं.

4:03 PM (5 वर्ष पहले)

राहुल त्रिपाठी आउट

Posted by :- Tarun Verma
3:55 PM (5 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 42/0

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 42 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. राहुल त्रिपाठी (22 रन) और शुभमन गिल (20 रन) क्रीज पर हैं.

3:50 PM (5 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 28/0

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 28 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. राहुल त्रिपाठी (21 रन) और शुभमन गिल (7 रन) क्रीज पर हैं.

3:46 PM (5 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 15/0

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 15 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. राहुल त्रिपाठी (10 रन) और शुभमन गिल (5 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
3:45 PM (5 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 12/0

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 12 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. राहुल त्रिपाठी (9 रन) और शुभमन गिल (3 रन) क्रीज पर हैं.

3:40 PM (5 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 6/0

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 6 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. राहुल त्रिपाठी (5 रन) और शुभमन गिल (1 रन) क्रीज पर हैं.

3:09 PM (5 वर्ष पहले)

प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Tarun Verma

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन, बासिल थम्पी.

कोलकाता नाइट राइडर्स: राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती.

3:04 PM (5 वर्ष पहले)

हैदराबाद ने जीता टॉस

Posted by :- Tarun Verma

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और कोलकाता नाइट राइडर्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया है. 

3:00 PM (5 वर्ष पहले)

KKR vs SRH: आंकड़े क्या कहते हैं..?

Posted by :- Tarun Verma

आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 18 मुकाबले (2013-2020) हो चुके हैं. कोलकाता ने 11, जबकि हैदराबाद ने 7 में जीत हासिल की है. इस सीजन में कोलकाता ने हैदराबाद के खिलाफ पिछले मुकाबले में 26 सितंबर को 7 विकेट से जीत पाई थी. 

Advertisement
2:58 PM (5 वर्ष पहले)

बल्लेबाजों के दम पर जीतना चाहेंगे केकेआर-सनराइजर्स

Posted by :- Tarun Verma

आईपीएल के 13वें सीजन के 35वें मैच में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी. केकेआर की कप्तानी संभालने के बाद पहले मैच में ही करारी हार का सामना करने वाले इयोन मॉर्गन बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद के साथ मैदान पर उतरेंगे. अबु धाबी में यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा.