Advertisement

IPL 2020, MI vs SRH Live: मुंबई ने हैदराबाद को 34 रनों से दी मात

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 अक्टूबर 2020, 7:31 PM IST

शारजाह में खेले गए आईपीएल सीजन 13 के 17वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 34 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही मुंबई प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर पहुंच गई है.

MI vs SRH Live Score mumbai indians vs sunrisers hyderabad IPL 2020
7:31 PM (5 वर्ष पहले)

मुंबई बनी किंग, पहुंची टॉप पर

Posted by :- Ajit Tiwari

इस जीत के साथ ही मुंबई प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर पहुंच गई है.

7:28 PM (5 वर्ष पहले)

मुंबई की जीत

Posted by :- Ajit Tiwari

मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 34 रनों से हरा दिया है. 208 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन ही बना सकी. हैदराबाद की ओर से वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए.

7:24 PM (5 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

19 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 172/7 है.
राशिद खान और संदीप शर्मा क्रीज पर हैं.

7:16 PM (5 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 162/5 है.
अभिषेक शर्मा (10 रन) और अब्दुल समद (14 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
7:11 PM (5 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

17 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 158/5 है.
अभिषेक शर्मा (7 रन) और अब्दुल समद (13 रन) क्रीज पर हैं.

7:01 PM (5 वर्ष पहले)

वॉर्नर आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

हैदराबाद को 16वें ओवर में जेम्स पैटिंसन की गेंद पर बड़ा झटका लगा. ईशान किशन ने वॉर्नर को 60 रन के निजी स्कोर लपका और पवेलियन का रास्ता दिखाया. वॉर्नर ने 44 गेंदों में 60 रन बनाए. यहां से 36 गेंदों में 67 रनों की जरूरत है.

6:55 PM (5 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 139/5 है.
वॉर्नर (58 रन) और अभिषेक शर्मा (4 रन) क्रीज पर हैं.

6:53 PM (5 वर्ष पहले)

गर्ग आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

15वें ओवर में क्रुणाल पंड्या की गेंद पर प्रियम गर्ग ने बड़ा शॉट खेला और बाउंड्री पर कैच थमा बैठे. उन्होंने 7 गेंद पर 8 रन बनाए.

6:43 PM (5 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

13 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 123/3 है.
वॉर्नर (56 रन) और प्रियम गर्ग (2 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
6:39 PM (5 वर्ष पहले)

विलियमसन आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

पारी के 13वें ओवर में हैदराबाद को बड़ा झटका लगा और केन विलियमसन 3 रन पर आउट हो गए. ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें अपना शिकार बनाया.

6:37 PM (5 वर्ष पहले)

वॉर्नर की फिफ्टी

Posted by :- Ajit Tiwari

वॉर्नर ने समझदारी भरी पारी खेलकर 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है. 12 ओवर में 115 रन बन गए हैं. यहां से 48 गेंदों में 94 रनों की जरूरत है. वॉर्नर और विलियमसन क्रीज पर हैं.

6:26 PM (5 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 94/2 है.
वॉर्नर (33 रन) और विलियमसन (0 रन) क्रीज पर हैं.

6:25 PM (5 वर्ष पहले)

मनीष पांडे आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

209 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम को 10वें ओवर में दूसरा झटका लगा और सेट हो चुके मनीष पांडे 30 रन बनाकर चलते बने. उन्होंने 19 गेंदों में 30 रन बनाए. जेम्स पैटिंसन ने अपना शिकार बनाया.

6:16 PM (5 वर्ष पहले)

50 रनों की साझेदारी

Posted by :- Ajit Tiwari

9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 86/1 है. 
वॉर्नर (27 रन) और मनीष पांडे (29 रन) क्रीज पर हैं. दोनों बल्लेबाजों ने 50 रनों की साझेदारी बना ली है.

Advertisement
6:10 PM (5 वर्ष पहले)

मनीष पांडे को जीवनदान

Posted by :- Ajit Tiwari

8वें ओवर में मनीष पांडे को एक जीवनदान मिला. पोलार्ड की गेंद पर मनीष पांडे ने बड़ा शॉट खेला और बाउंड्री पर हार्दिक पंड्या ने कैच छोड़ दिया.

6:05 PM (5 वर्ष पहले)

7वें ओवर में सिर्फ 3 रन

Posted by :- Ajit Tiwari

7 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 59/1 है. क्रुणाल पंड्या के इस ओवर में सिर्फ 3 रन आए.
वॉर्नर (16 रन) और मनीष पांडे (15 रन) क्रीज पर हैं.

5:56 PM (5 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

5 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 42/1 है.
वॉर्नर (6 रन) और मनीष पांडे (8 रन) क्रीज पर हैं.

5:53 PM (5 वर्ष पहले)

बेयरस्टो आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

पारी के 5वें ओवर में लय में दिख रहे जॉनी बेयरस्टो 15 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया.

5:41 PM (5 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

2 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 20/0 है.
वॉर्नर (2 रन) और बेयरस्टो (18 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
5:35 PM (5 वर्ष पहले)

पहला ओवर

Posted by :- Ajit Tiwari

1 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 8/0 है.
वॉर्नर और बेयरस्टो क्रीज पर हैं.

5:32 PM (5 वर्ष पहले)

वॉर्नर-बेयरस्टो क्रीज पर

Posted by :- Ajit Tiwari

डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने बल्लेबाजी की शुरुआत की है. वहीं, ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में गेंदबाजी की कमान संभाली है.

5:16 PM (5 वर्ष पहले)

हैदराबाद के सामने 209 का टारगेट

Posted by :- Ajit Tiwari

20 ओवर में मुंबई ने बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 5 विकेट खोकर 208 रन बनाए. मुंबई के लिए क्विंटन डि कॉक ने सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली. हैदराबाद के सामने अब 209 का टारगेट है.

कीरोन पोलार्ड (25 रन) और क्रुणाल पंड्या (20 रन) नाबाद रहे.

5:11 PM (5 वर्ष पहले)

पंड्या आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

20वें ओवर की दूसरी गेंद पर कौल ने हार्दिक पंड्या को क्लीन बोल्ड कर दिया. उन्होंने 19 गेंदों में 28 रन बनाए.

5:09 PM (5 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

19 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 187/4 है.
कीरोन पोलार्ड (24 रन) और हार्दिक पंड्या (28 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
5:04 PM (5 वर्ष पहले)

200 के करीब मुंबई

Posted by :- Ajit Tiwari

18 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 174/4 है.
कीरोन पोलार्ड (16 रन) और हार्दिक पंड्या (23 रन) क्रीज पर हैं.

4:53 PM (5 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

16 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 149/4 है.
कीरोन पोलार्ड (0 रन) और हार्दिक पंड्या (14 रन) क्रीज पर हैं.

4:50 PM (5 वर्ष पहले)

ईशान किशन आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

15वें ओवर की आखिरी गेंद पर ईशान किशन 31 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 23 गेंदों में 31 रन बनाए. मुंबई ने 15 ओवर में 4 विकेट के नुकासान पर 147 रन बना लिए हैं. संदीप शर्मा ने किशन को शिकार बनाया. 

4:42 PM (5 वर्ष पहले)

150 के करीब मुंबई

Posted by :- Ajit Tiwari

14 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 134/3 है.
ईशान किशन (30 रन) और हार्दिक पंड्या (1 रन) क्रीज पर हैं.

4:39 PM (5 वर्ष पहले)

डि कॉक भी आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

पारी के 14वें ओवर में राशिद खान ने मुंबई को तीसरा झटका दिया. उन्होंने डि कॉक को 67 रन के निजी स्कोर पर चलता किया.

Advertisement
4:31 PM (5 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

12 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 111/2 है. डि कॉक ने सही समय पर मुंबई के लिए रन बनाए हैं.
ईशान किशन (22 रन) और क्विंटन डि कॉक (54 रन) क्रीज पर हैं.

4:26 PM (5 वर्ष पहले)

100 के करीब मुंबई

Posted by :- Ajit Tiwari

11 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 94/2 है.
ईशान किशन (12 रन) और क्विंटन डि कॉक (47 रन) क्रीज पर हैं.

4:17 PM (5 वर्ष पहले)

डि कॉक ने मुंबई को संभाला

Posted by :- Ajit Tiwari

9 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 83/2 है.
ईशान किशन (8 रन) और क्विंटन डि कॉक (40 रन) क्रीज पर हैं.

4:12 PM (5 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

8 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 67/2 है.
ईशान किशन और क्विंटन डि कॉक क्रीज पर हैं.

4:03 PM (5 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

6 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 48/2 है.
ईशान किशन और क्विंटन डि कॉक क्रीज पर हैं.

Advertisement
4:02 PM (5 वर्ष पहले)

सूर्यकुमार यादव आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

खतरनाक दिख रहे सूर्यकुमार यादव को सिद्धार्थ कौल ने अपना पहला शिकार बनाया. यादव ने 18 गेंदों में 27 रन बनाए.

3:57 PM (5 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 38/1 है.
सूर्यकुमार यादव और क्विंटन डि कॉक क्रीज पर हैं.

3:48 PM (5 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

3 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 25/1 है.
सूर्यकुमार यादव और क्विंटन डि कॉक क्रीज पर हैं.

3:43 PM (5 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

2 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 7/1 है.
सूर्यकुमार यादव और क्विंटन डि कॉक क्रीज पर हैं.

3:37 PM (5 वर्ष पहले)

रोहित आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

मुंबई को पहले ही ओवर में संदीप शर्मा ने बड़ा झटका दिया है. उन्होंने रोहित शर्मा को चलता किया. रोहित 6 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं.

Advertisement
3:34 PM (5 वर्ष पहले)

रोहित-डिकॉक क्रीज पर

Posted by :- Ajit Tiwari

रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ने मुंबई की पारी की शुरुआत की है. वहीं, संदीप शर्मा ने गेंदबाजी की कमान संभाली है.

3:08 PM (5 वर्ष पहले)

हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Ajit Tiwari

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
डेविड वॉर्नर (कप्तान)
जॉनी बेयरस्टो
मनीष पांडे
केन विलियमसन
प्रियम गर्ग
अब्दुल समद
अभिषेक शर्मा
राशिद खान
संदीप शर्मा
सिद्धार्थ कौल
टी. नटराजन

3:07 PM (5 वर्ष पहले)

मुंबई की प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Ajit Tiwari

टीम- मुंबई इंडियंस (MI)
रोहित शर्मा (कप्तान)
क्विंटन डी कॉक
सूर्यकुमार यादव
ईशान किशन
कीरोन पोलार्ड
हार्दिक पंड्या
क्रुणाल पंड्या
राहुल चाहर
जेम्स पैटिंसन
ट्रेंट बोल्ट
जसप्रीत बुमराह

3:05 PM (5 वर्ष पहले)

सनराइजर्स के हौसले भी बुलंद

Posted by :- Ajit Tiwari

सीएसके पर 7 रनों की जीत के बाद सनराइजर्स के हौसले भी बुलंद हैं. इस मैच में उसके युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. इससे सीनियर खिलाड़ियों पर से दबाव कम होगा और टीम प्रबंधन को उम्मीद होगी कि कप्तान डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे बल्ले से अच्छा योगदान देंगे. केन विलियमसन से मध्यक्रम को मजबूती देने की उम्मीद होगी.

3:04 PM (5 वर्ष पहले)

डि कॉक का फॉर्म चिंताजनक

Posted by :- Ajit Tiwari

सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक का फॉर्म चिंताजनक जरूर हैं, लेकिन सूर्यकुमार यादव अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना चाहेंगे. गत चैम्पियन के लिए सबसे बड़ी सकारात्मक बात यह है कि उनका मध्य क्रम शानदार लय में है. ईशान किशन, हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड के सहजता से बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं. टीम के गेंदबाजों ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम इसमें कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी. अनुभवी तेज गेंदबाजों को स्पिनर राहुल चाहर और क्रुणाल पंड्या का अच्छा साथ मिल रहा है.
 

Advertisement
3:04 PM (5 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा की शानदार फॉर्म

Posted by :- Ajit Tiwari

आज के मैच में मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. अभी तक के 4 मैचों में 2 मैच जीत चुकी मुंबई इंडियंस की कोशिश इस अनुभवी गेंदबाज की गैरमौजूदगी में शारजाह के छोटे मैदान पर अधिक बड़े शॉट खेलने की होगी. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने चार मैचों में 170 रन बनाए हैं और वह शानदार लय में चल रहे है. उनके पास किसी भी गेंदबाजी को ध्वस्त करने की क्षमता है.

3:02 PM (5 वर्ष पहले)

मुंबई ने जीता टॉस

Posted by :- Ajit Tiwari

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. यानी हैदराबाद की टीम को आज स्को चेज करना होगा.

2:58 PM (5 वर्ष पहले)

मुंबई का पलड़ा भारी

Posted by :- Ajit Tiwari

शारजाह में होने वाले आज के मुकाबले में भी रनों की बरसात देखी जा सकती है. मुंबई और हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले में मुंबई का पलड़ा भारी लग रहा है. मुंबई के पास डेथ ओवर में मजबूत गेंदबाजी का विकल्प मौजूद है. वहीं भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के कारण हैदराबाद को गेंदबाजी में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

भुवनेश्वर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को 19वें ओवर की पहली गेंद पर यॉर्कर डालने के बाद मांसपेशियों में खिंचाव की परेशानी के कारण गेंदबाजी नहीं कर सके थे. वह फिजियो की मदद से मैदान से बाहर गए थे.

2:56 PM (5 वर्ष पहले)

हैदराबाद का खेमा

Posted by :- Ajit Tiwari

टीम- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, मिशेल मार्श, विराट सिंह, विजय शंकर, संदीप शर्मा, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, शाहबाज नदीम, बिली स्टेनलेक, बासिल थम्पी, टी. नटराजन, प्रियम गर्ग, संदीप बवानाका, अब्दुल समद, फैबियन एलन और  संजय यादव.
 

2:56 PM (5 वर्ष पहले)

मुंबई का खेमा

Posted by :- Ajit Tiwari

टीम- मुंबई इंडियंस (MI) 
रोहित शर्मा (कप्तान), सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, दिग्विजय देशमुख, क्विंटन डी कॉक, आदित्य तारे, नाथन कूल्टर नाइल, जेम्स पैटिंसन, धवल कुलकर्णी, सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, शेरफेन रदरफोर्ड, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, हार्दिक पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, प्रिंस बलवंत राय सिंह, अनुकूल रॉय, ईशान किशन.