ESPL (2022) Season 2: शेड्यूल और मैप्स से जुड़ी जानकारी हुई रिवील, यहां जानें सबकुछ

India Today Gaming ने Esports Premier League के दूसरे सीजन की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने खेले जाने वाले विभिन्न मैचों के मैप्स की जानकारी भी साझा की है. इस आर्टिकल में हम इंडिया टुडे गेमिंग द्वारा ईस्पोर्ट्स प्रीमियर लीग के दूसरे सीज़न की घोषणा के बारे में बात करेंगे, जिसकी पिछले साल शुरुआत हुई थी.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

India Today Gaming ने ESports Premier League के दूसरे सीजन की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने खेले जाने वाले विभिन्न मैचों के मैप्स की जानकारी भी साझा की है. इस आर्टिकल में हम इंडिया टुडे गेमिंग द्वारा ईस्पोर्ट्स प्रीमियर लीग के दूसरे सीज़न की घोषणा के बारे में बात करेंगे, जिसकी पिछले साल शुरुआत हुई थी. इस साल BGMI (बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया) ऑफिशियल प्रतिस्पर्धी खेल है. ESPL सीजन 2 के सभी नए अपडेट्स के बारे में जानने के लिए पढ़ें.

Advertisement

ESPL सीजन 2 के शेड्यूल से जुड़ी जानकारी

  • रजिस्ट्रेशन 15 जून से शुरू होकर और 20 जून तक चलेगा. यदि आपकी उम्र 16 साल से ज्यादा है, तो आप "espl.itg.gg" पर जाकर अपना और अपनी टीम का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
  • ओपन क्वालिफायर टूर्नामेंट का पहला चरण है और यह 21 जून से 01 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा. यह चरण ऑनलाइन होगा. जहां रजिस्टर्ड टीमें आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगी.
  • इन्विटेशनल क्वालिफायर 02 जुलाई से 15 जुलाई तक निर्धारित किए गए हैं.
  • ओपन और इन्विटेशनल क्वालिफायर से 12 टीमें फाइनल में आगे बढ़ेंगी. वाइल्ड कार्ड क्वालिफायर 16 जुलाई से 23 जुलाई के बीच होना है, जिससे 3 और टीमों को फाइनल में प्रवेश करने का एक और मौका मिलेगा.
  • ऑफलाइन फाइनल लीग 30 जुलाई से शुरू होगी और 3 अगस्त को खत्म होगी.

ESPL सीजन 2 के मैप्स की डिटेल्स

Advertisement

BGMI के नक्शे गेम को एक्साइटेड बनाने वाले हैं और ESPL के पास उनके लिए कुछ खास है. ओपन क्वालिफायर एरंगेल और मीरामार पर खेले जाएंगे. ये BGMI के सबसे लोकप्रिय मैप्स में से एक है. इन्विटेशनल क्वालिफायर में एरंगेल के अलावा मिरामार, विकेंडी और सनहोक मेन मैप्स के रूप में होंगे. वही लास्ट चांस क्वालिफायर और लैन फाइनल लीग में भी ऐसा होने वाला है.

ESPL के दूसरे सीज़न में Tecno टाइटल स्पॉन्सर के रूप में होगा. Tecno अपने नए स्मार्टफोन Tecno Pova 3 के बाजार में लॉन्च के लिए कमर कस रहा है।.Tecno Pova 3 में Helio G88 प्रोसेसर, एक 7000 mAh बैटरी, 11 GB RAM और एक 128 GB ROM जैसे फीचर्स होने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement