Chinglensana Singh on Manipur Violence: 'मेरा घर जला दिया...', मणिपुर हिंसा को लेकर छलका इस स्टार खिलाड़ी का दर्द

स्टार भारतीय फुटबॉलर चिंगलेनसाना सिंह भी मणिपुर की हिंसा से प्रभावित हुए. इस हिंसा ने चिंगलेनसाना सिंह का घर नष्ट कर दिया और उनके गांव को तबाह कर दिया. जब यह दुखद वाकया हुआ तब चिंगलेनसाना हैदराबाद एफसी टीम के साथ कोझिकोड में थे.

Advertisement
Chinglensana Singh (@ISL) Chinglensana Singh (@ISL)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

भारत का पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर लगभग 3 महीने से जातीय हिंसा की आग में झुलस रहा है. वहां के दो समुदाय कुकी और मैतेई के बीच बड़े पैमाने पर हिंसक झड़पें हुईं. 3 मई को शुरू हुई हिंसा ने मणिपुर के लोगों की जिंदगी पूरी तरह तबाह करके रख दी है. हिंसा में 150 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं हजारों लोग घायल हुए. हिंसा में बड़े स्तर पर बवाल, तोड़फोड़ और आगजनी हुई, जिसमें करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है.

Advertisement

चिंगलेनसाना के घर को जला दिया गया

इस हिंसा के चलते हजारों लोग विस्थापित हो चुके हैं. भारतीय फुटबॉलर चिंगलेनसाना सिंह भी इस हिंसा से बुरी तरह प्रभावित हुए. इस हिंसा ने चिंगलेनसाना का घर नष्ट कर दिया और उनके गांव को तबाह कर दिया. उनका परिवार किसी तरह जान बचा पाया. जब यह दुखद वाकया हुआ तब चिंगलेनसाना हैदराबाद एफसी टीम के साथ केरल के कोझिकोड में थे. चिंगलेनसाना सिंह चुराचांदपुर जिले के खुमुजामा लेकेई के रहने वाले हैं.

अब चिंगलेनसाना सिंह ने मणिपुर की हिंसा को लेकर अपना दर्द बयां किया है. चिंगलेनसाना ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'मैंने खबर सुनी कि हमारा घर जला दिया गया है और इसके बाद चुराचांदपुर में मैंने जो फुटबॉल टर्फ बनाई थी उसे जला दिया गया. यह दिल तोड़ने वाला था. मैंने युवा खिलाड़ियों को मंच मुहैया कराने का बड़ा सपना देखा था लेकिन यह छीन लिया गया. भाग्य से मेरा परिवार हिंसा से बच गया और उन्हें राहत केंद्र में रखा गया.'

Advertisement

'मणिपुर के लोगों को बचा लीजिए', ओलंपिक चैम्पियन की मोदी और शाह से अपील

हिंसा की खबरें सामने आने के बाद चिंगलेनसाना सिंह काफी चिंतित थे. चिंगलेनसाना ने अपनी फैमिली को तुरंत फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. चिंगलेनसाना को जल्द ही पता चल गया कि राज्य में तीन मई को शुरू हुई हिंसा में वह अपना घर खो चुके हैं. थोड़ी देर की कोशिश के बाद चिंगलेनसाना अंततः अपनी मां से संपर्क करने में कामयाब रहे. उनकी मां रो रही थीं और पीछे से गोलियों की आवाज भी आ रही थी. ऐसे में उन्होंने तुरंत परिवार से मिलने के लिए मणिपुर जाने का फैसला किया.

चिंगलेनसाना ने 2021 में किया डेब्यू

27 साल के चिंगलेनसाना ने भारतीय फुटबॉल टीम के लिए 11 मुकाबले खेले हैं. चिंगलेनसाना एक डिफेंडर हैं और वह सेंटर बैक पोजीशन पर खेलते हैं. चिंगलेनसा ने 25 मार्च 2021 को मालदीव के खिलाफ मुकाबले से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. चिंगलेनसाना अब अपने परिवार के साथ रहते हुए काफी राहत महसूस कर रहे हैं. वह बेहद परेशान करने वाले अनुभव से उबरकर नए सिरे से शुरुआत करना चाहते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement