India vs Kuwait SAFF Championship Final: टीम इंडिया ने नौवीं बार जीती सैफ चैम्प‍ियनश‍िप, गोलकीपर गुरप्रीत संधू पेनल्टी शूटआउट में बने दीवार

India vs Kuwait: भारत और कुवैत के बीच SAFF Championship 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया. दोनों ही टीमों के बीच हाफ टाइम तक मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा. एक्सट्रा टाइम के बाद मैच का रिजल्ट पेनल्टी शूटआउट में हुआ. जिसे भारत ने अपने नाम किया.

Advertisement
India vs Kuwait, SAFF Championship Final (Credit: AIFF) India vs Kuwait, SAFF Championship Final (Credit: AIFF)

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 04 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

India vs Kuwait SAFF Championship Final 2023 Result: भारत और कुवैत के बीच SAFF Championship 2023 का फाइनल मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया. दोनों ही टीमों के बीच इस मुकाबले में जोरदार टक्कर देखने को मिली. हाफ टाइम तक मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा. इसके बाद मैच का रिजल्ट पेनल्टी शूट आउट से हुआ. इसे सुनील छेत्री के नेतृत्व में खेल रही टीम इंडिया ने अपने नाम किया. भारत ने पेनल्टी शूटआउट को 5-4 से जीता. भारतीय फुटबॉल टीम ने SAFF Championship को नौवीं बार अपने नाम किया. इससे पहले भारतीय टीम 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015, 2021 में जीत चुकी है. 

Advertisement

 

भारतीय फुटबॉल टीम ने सुनील छेत्री के नेतृत्व में फाइनल मुकाबले में में कुवैत को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से मात दी. जीत के हीरो गोलकीपर गुरप्रीत संधू रहे. उन्होंने पेनल्टी बचाते हुए भारत को चैंपियन बनाया. इसके साथ ही भारत नौवीं बार सैफ चैंपियनशिप का विजेता बन गया. दोनों टीमें तय समय और इंजरी व एक्स्ट्रा टाइम में 1-1 से बराबर रही. इसके बाद मुकाबला पेनल्टी में गया जहां भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत संधू दीवार बनकर खड़े हो गए और जीत के सबसे बड़े हीरो बने.

केवल पहले हाफ में हुए रेगुलेशन गोल

दोनों टीमें पहले हाफ में किए गए गोलों को आगे नहीं बढ़ा सकीं और इसके बाद दोनों ही टीमों के बीच का मुकाबला एकस्ट्रा टाइम में चला गया. इस मैच में शुरुआत में कुवैत का दबदबा द‍िखा. 14वें मिनट में कुवैत ने बढ़त बना ली. उनकी ओर से अब्दुल्ला अलबलूशी (Abdullah Albaloushi) ने गोल किया. इसके बाद भारतीय टीम ने कुवैत पर अटैक कर दिया. फिर लल्लियानज़ुआला चांगटे (Lallianzuala Chhangte) ने 39वें मिनट भारतीय टीम को बराबरी करवाई. 

Advertisement


मैच के हीरो गोलकीपर संधू का आया रिएक्शन 

मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू का रिएक्शन भी आया, उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया_ एक गोल से पिछड़ने के बाद भी हार न मानने का श्रेय टीम के ख‍िलाड़‍ियों को जाता है. पेनल्टी में जीतना इस बात पर निर्भर करता है कि किसकी किस्मत अच्छी है, और आज लक हमारे साथ था.'

स्टेडियम में गूंजने लगे वंदेमातरम के नारे 

जैसे ही भारत ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को हराया.  इसके बाद तो टीम इंडिया के सपोर्ट में वंदेमातरम के नारे स्टेडियम में गूंजने लगे. इस दौरान बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम का माहौल देखने लायक था.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement