FIFA World Cup 2022: भारत में फेल हुआ FIFA वर्ल्ड कप? टीवी रेटिंग्स में आई बड़ी गिरावट

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले शुरू होने वाले हैं. वर्ल्ड कप के टीवी रेटिंग्स के आंकड़े दिखाते हैं कि इस बार भारत में वर्ल्ड कप को काफी कम देखा गया है, या कुछ चिन्हित मैचों पर ही फैन्स उत्साहित हुए हैं.

Advertisement
फीफा की चौंकाने वाली टीवी रेटिंग्स आई सामने (फोटो: FIFA) फीफा की चौंकाने वाली टीवी रेटिंग्स आई सामने (फोटो: FIFA)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 अब अपने अंतिम दौर में प्रवेश कर चुका है. प्री-क्वार्टरफाइनल से अब क्वार्टरफाइनल के लिए टीमें तय हो रही हैं, भारत में भी फुटबॉल वर्ल्ड कप को लेकर फुल जोश दिख रहा है. लेकिन हालिया टीवी रेटिंग्स जो सामने आई हैं, उससे ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है क्योंकि भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 की टीवी रेटिंग्स में ज़बरदस्त गिरावट आई है.

इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, फीफा वर्ल्ड कप 2022 के शुरुआती 10 मैच की रेटिंग्स में करीब 10-15 फीसदी की गिरावट हुई है. ये तुलना फीफा वर्ल्ड कप 2018 के शुरुआती 10 मैच से की गई है. यह आंकड़ा बताता है कि किस तरह भारत में फुटबॉल वर्ल्ड कप का प्रसारण फेल साबित हुआ है. 

Advertisement

रिपोर्ट में BARC के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा गया है कि वर्ल्ड कप 2022 के ओपनिंग सेरेमनी की रीच भी सिर्फ 9.7 मिलियन तक रही, जबकि इससे ज्यादा रीच भारत में कबड्डी लीग को लेकर ही आ जाती है. 

एक तरफ भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 की टीवी रेटिंग्स में गिरावट आई है, जबकि दूसरी तरफ दुनिया के अलग-अलग देशों में इस बार टीवी रेटिंग्स में बंपर उछाल आया है. फीफा द्वारा जानकारी दी गई है कि अमेरिका-इंग्लैंड के बीच जो फुटबॉल मैच हुआ, वह अमेरिका के टीवी इतिहास में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला फुटबॉल मैच बन गया है. 

अमेरिका के अलावा जापान, जर्मनी और स्पेन में भी टीवी रेटिंग्स में उछाल आया है. जिनकी टीमें वर्ल्ड कप खेल भी रही हैं. भारत में टीवी रेटिंग्स में गिरावट के पीछे कई कारण माने जा रहे हैं, जिनमें अपनी टीम का ना होना, मैचों की टाइमिंग, वर्ल्ड कप मैचों का प्रसारण नए टीवी चैनल पर होना और डिजिटल पर फ्री-प्रसारण होना जैसे कारण शामिल हैं. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement