FIFA World Cup 2022: वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, मोरक्को से हारकर बाहर हुआ स्पेन

मोरक्को ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मोरक्को ने स्पेन को उलटफेर का शिकार बनाया. दोनों टीमें निर्धारित और अतिरिक्त समय तक 0-0 से बराबरी पर थीं जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया. पेनल्टी शूटआउट में मोरक्को ने 3-0 से जीत हासिल की.

Advertisement
Spain vs Morocco Spain vs Morocco

aajtak.in

  • दोहा,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

मोरक्को ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. मंगवार (6 दिसंबर) को एजुकेशन स्टेडियम में खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मोरक्को ने स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में 3-0 से पराजित किया. दोनों टीमें निर्धारित और अतिरिक्त समय तक 0-0 से बराबरी पर थी जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया. मोरक्को की जीत के हीरो निश्चित तौर पर गोलकीपर यासिन बोनो रहे जिन्होंने स्पेन को शूटाआउट में एक भी गोल नहीं करने दिया और कुल तीन सेव किए.

Advertisement

पहली बार क्वार्टर फाइनल में मोरक्को

पेनल्टी शूटआउट में मोरक्को के लिए अब्देलहमिद सबिरी, हकीम जिएच और अशरफ हकीमी ने गोल किए. केवल बी. बेनाउन गोल कर ने में असफल रहे. वहीं स्पेन के लिए पाब्लो सराबिया, कार्लोस सोलर और सर्जियो बुस्केट्स ने गोल दागे. मोरक्को की टीम पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची है. वहीं 2010 की चैम्पियन टीम स्पेन का सफर यहीं समाप्त हो गया.

ऐसा रहा शूटआउट
अब्देलहमिद सबिरी (मोरक्को)- गोल
पाब्लो सराबिया (स्पेन)- पेनल्टी मिस
हकीम जिएच (मोरक्को)- गोल
कार्लोस सोलर (स्पेन)- पेनल्टी मिस
बी. बेनाउन (मोरक्को)- पेनल्टी मिस
सर्जियो बुस्केट्स (स्पेन)- पेनल्टी मिस
अशरफ हकीमी (मोरक्को)- गोल

मोरक्को के सामने फेल हुआ स्पेन

पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच काफी रोचक मुकाबला हुआ. मोरक्को ने पहले हाफ में तीन गोल अटेंप किए लेकिन सिर्फ एक ही शॉट टारगेट पर रहा. वहीं स्पेन ने सिर्फ एक प्रयास किया जो ऑफ टारगेट रहा है. 1966 के बाद से विश्व कप के किसी मैच के पहले हाफ में स्पेनिश टीम का यह सबसे कम अटेंप रहा. हालांकि बॉल पजेशन के मामले में स्पेनिश टीम मोरक्को से आगे रही और उसने लगभग 69 फीसदी समय बॉल अपने पास रखा. स्पेनिश टीम छोटे-छोटे पास करने में माहिर है, ऐसे में वह इस मामले में मोरक्को पर भारी पड़ी.

Advertisement

दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच रोचक मुकबला हुआ. हालांकि स्पेन के पास गोल करने के कुछ मौके बने थे. उदाहरण के लिए निर्धारित समय से कुछ मिनट पहले फ्री-किक पर स्पेन गोल करने के बेहद करीब पहुंच गया था लेकिन विपक्षी गोलकीपर ने बेहतरीन सेव करके उसे कॉर्नर में तब्दील कर दिया. इसके बाद मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में गया, जहां दोनों ही टीमें गोल करने में नाकाम रहीं.

ये थी दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन:

स्पेन: उनाई सिमोन (गोलकीपर) मार्कोस लोरेंटे, रोड्री, एमेरिक लापोर्टे, जोर्डी अल्बा, गावी, सर्जियो बुस्केट्स, पेड्री, फेरन टोरेस, मार्को असेंसियो, दानी ओल्मो.

मोरक्को: यासिन बोनो (गोलकीपर) अशरफ हकीमी, नायेफ अगुएर्ड, रोमेन सैस, नूस्सैर मजरौई, अज्जेदीन औनाही, सोफ्यान अमरबात, सेलिम अमाल्लाह, हकीम जिएच, यूसुफ एन-नेसरी, सोफियान बौफाल.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement