FIFA World Cup 2022: सेमीफाइनल पर कन्फ्यूजन? जानें वर्ल्ड कप की महाभिड़ंत से जुड़े हर सवाल का जवाब

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना और क्रोएशिया की भिड़ंत होगी. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मौजूदा चैम्पियन फ्रांस और मोरक्को का मुकाबला होना है. भारतीय फुटबॉल फैन्स के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले कब और किस समय खेले जाएंगे.

Advertisement
लुका मोड्रिच और लियोनेल मेसी (@Getty) लुका मोड्रिच और लियोनेल मेसी (@Getty)

aajtak.in

  • दोहा,
  • 13 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

कतर में खेला जा रहा फीफा वर्ल्ड कप 2022 अपने समापन की ओर बढ़ चला है. इसी कड़ी में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों का फैसला हो चुका है. अर्जेंटीना, फ्रांस, क्रोएशिया और मोरक्को सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ये चार टीमें हैं. पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना और क्रोएशिया की भिड़ंत होगी. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मौजूदा चैम्पियन फ्रांस और मोरक्को का मुकाबला होना है. फिर फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा.

Advertisement

वैसे भारतीय फुटबॉल फैन्स के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 के ये दोनों सेमीफाइनल मुकाबले कब और किस समय खेले जाएंगे. साथ ही इसे टीवी या स्मार्ट फोन पर लाइव कहां देखा जा सकेगा. आइए जानते हैं इन सवालों से जुड़े सभी जवाब...

सेमीफाइनल मुकाबले कब और किस दिन होंगे?

अर्जेटीना और क्रोएशिया के बीच होने वाला पहला सेमीफाइनल मैच 13 दिसंबर (मंगलवार) की देर रात भारतीय समयानुसार 12.30 बजे से खेला जाएगा. यानी कि यह मुकाबला आज ही खेला जाएगा.‌ वहीं फ्रांस और मोरक्को के बीच होने वाला दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 14 दिसंबर (बुधवार) की रात भारतीय समयानुसार 12.30 से होगा.

कहां खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले?

लियोनेल मेसी की टींम अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच होने सेमीफाइनल मुकाबला लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं फ्रांस और मोरक्को के बीच होने वाला दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला अल बायेत स्टेडियम में आयोजित होना है. लुसैल स्टेडियम और अल बायेत स्टेडियम की क्षमता क्रमश: 80 एवं 60 हजार दर्शकों की है.

Advertisement

कहां लाइव देख पाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले?

फीफा वर्ल्ड कप के दोनों सेमीफाइनल मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्पोर्ट्स 18 और स्पोर्ट्स 18 Hd चैनल पर उपलब्ध होगा. सेमीफाइनल मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर हिन्दी, अंग्रेजी समेत कुछ क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगी. साथ ही आप aajtak.in पर भी सेमीफाइनल मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट प्राप्त कर सकते हैं.

अर्जेंटीना स्क्वॉड
गोलकीपर: एमिलियानो मार्टिनेज, गेरोनिमो रुल्ली, फ्रेंको अरमानी.
डिफेंडर: नहुएल मोलिना, गोंजालो मोंटिएल, क्रिस्टियन रोमेरो, जर्मन पेज़ेला, निकोलस ओटामेंडी, लिसेंड्रो मार्टिनेज, मार्कोस एक्यूना, निकोलस टैगेलियाफिको, जुआन फोयथ.
मिडफील्डर: रोड्रिगो डी पॉल, लिएंड्रो परेडेस, एलेक्सिस मैकएलिस्टर, गुइडो रोड्रिग्ज, एलेजांद्रो गोमेज, एंजो फर्नांडीज, एक्सेक्विएल पलासियोस.
फॉरवर्ड: एंजेल डि मारिया, लुटारो मार्टिनेज, जूलियन अल्वारेज, निकोलस गोंजालेज, जोकिन कोरिया, पाउलो डायबाला, लियोनेल मेसी.

क्रोएशिया स्क्वॉड
गोलकीपर: डोमिनिक लिवाकोविक, इविका इवुसिक, इवो ग्रबिक.
डिफेंडर: डोमागोज विदा, डेजान लवरेन, बोर्ना बारिसिक, जोसिप जुरानोविक, जोस्को ग्वार्डिओल, बोर्ना सोसा, जोसिप स्टैनिसिक, मार्टिन एर्लिक, जोसिप सुतालो.
मिडफील्डर: लुका मोड्रिक, माटेओ कोवासिक, मार्सेलो ब्रोज़ोविक, मारियो पासालिक, निकोला व्लासिक, लोवरो मेजर, क्रिस्टिजन जाकिक, लुका सुसिक.
फॉरवर्ड: इवान पेरिसिक, लेडी क्रेमरिक, ब्रूनो पेटकोविच, मिस्लाव ओरसिक, एंटे बुडिमिर, मार्को लिवाजा.

फ्रांस स्क्वॉड
गोलकीपर: अल्फोंस एरिओला, ह्यूगो लोरिस, स्टीव मंडंडा.
डिफेंडर: एक्सल दिसासी, लुकास हर्नांडेज, थियो हर्नांडेज, इब्राहिमा कोनाटे, जूल्स कुंडे, बेंजामिन पावर्ड, विलियम सलीबा , दयोट उपामेकानो, राफेल वराने.
मिडफील्डर: एडुआर्डो कैमाविंगा, यूसुफ फोफाना, माटेओ गुएन्डौजी, एड्रियन रैबियोट, ऑरेलियन तचौमेनी, जॉर्डन वेरेटआउट.
फॉरवर्ड: किंग्सले कोमन, ओस्मान डेम्बेले, ओलिवियर गिरोड , एंटोनी ग्रीजमैन, किलियन एम्बाप्पे, मार्कस थुरम, रैंडल कोलो मुनी.

Advertisement

मोरक्को स्क्वॉड
गोलकीपर: यासिन बोनो, मुनीर एल काजौई, अहमद टैगनौटी.
डिफेंडर: नायेफ अगुएर्ड, याहिया अत्तियात अल्लाह, बद्र बेनौन, अशरफ दारी, जवाद अल यामीक, अशरफ हकीमी, नूस्सैर मजरौई, रोमेन सैस.
मिडफील्डर: सोफ्यान अमरबात, सेलिम अमाल्लाह, बिलाल अल खन्नौस, याहया जबराने, अज्जदीन औनाही, अब्देलहामिद साबिरी
फॉरवर्ड: जकारिया अबूखलाल, सोफियान बाउफल, इलियास चेयर, वालिद चेदिरा , यूसुफ एन-नेसरी , अब्दे एज्जालजौली, ए. हमदल्लाह, अमीन हारिट, हकीम जिएच.

फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का शेड्यूल:
13 दिसंबर - क्रोएशिया Vs अर्जेंटीना (देर रात 12.30 बजे)
14 दिसंबर - मोरक्को Vs फ्रांस (देर रात 12.30 बजे)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement