FIFA World Cup 2022: पोलैंड-मेक्सिको का मैच बराबरी पर छूटा, पेनल्टी मिस कर गया यह स्टार प्लेयर

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मंगलवार (22 नवंबप) को पोलैंड और मेक्सिको के बीच हुआ मुकाबला 0-0 से बराबरी पर रहा. पोलैंड के स्टार प्लेयर रॉबर्ट लेवानडॉस्की इस मैच में पेनल्टी पर गोल नहीं कर पाए. खास बात यह है कि इससे पहले ट्यूनीशिया और डेनमार्क के बीच हुआ मैच भी 0-0 से ड्रॉ पर छूटा था.

Advertisement
Poland vs Mexico Match Poland vs Mexico Match

aajtak.in

  • दोहा,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:04 AM IST

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सातवें मैच में पोलैंड का सामना मेक्सिको हुआ. दोनों टीमों के बीच ग्रुप-सी का यह मुकाबला 0-0 से बराबरी पर छूटा. मुकाबले की खास बात पोलैंड के स्टार प्लेयर रॉबर्ट लेवानडॉस्की का पेनल्टी मिस करना रहा. इसके साथ ही एक खास बात यह भी रहा कि इससे पहले ट्यूनीशिया और डेनमार्क के बीच हुआ मैच भी 0-0 से ही ड्रॉ हुआ था.

Advertisement

पहले हाफ में आक्रामक रहा मेक्सिको

पहले हाफ में मैक्सिको ने पोलैंड की तुलना में आक्रामक खेल दिखाया. इस दौरान मैक्सिको ने गोल करने के पांच मौके बनाए जिसमें एक शॉट टारगेट पर भी बैठा था. वहीं, पोलैंड की टीम ने एक मौके पर गोल करने का प्रयास किया, लेकिन वह भी टारगेट पर नहीं था. गोल पोजीशन के मामले में भी मैक्सिको आगे रहा.

दूसरे हाफ में पोलैंड के पास गोल करने का एक शानदार मौका मिला. दरअसल में पोलिश टीम को पेनल्टी दी गई क्योंकि हेक्टर मोरेनो ने रॉबर्ट लेवांडॉस्की की शर्ट खींचने की कोशिश की थी. हालांकि 55वें मिनट में मिली पेनल्टी पर रॉबर्ट लेवानडॉस्की गोल नहीं कर पाए. मेक्सिको के कप्तान और गोलकीपर गुइलेर्मो ओचोआ ने लेवानडॉस्की के शॉट को रोक कर अपने देश के प्रशंसकों को जश्न मनाने का मौका दिया. ओचोओ का यह पांचवां विश्व कप है.

Advertisement

पहली बार गोल करने से चूके लेवानडॉस्की

पोलैंड के लिए 76 गोल कर चुके लेवानडॉस्की राष्ट्रीय टीम के लिए पहली पर पेनल्टी पर गोल करने से चूके गए. इसके बाद मैक्सिको की टीम ने गेंद को ज्यादा समय तक अपने पास रखा और पोलैंड की रक्षापंक्ति पर दबाव बनाये रखा, पोलैंड के गोलकीपर वोज्शिएक सजेस्नी ने मैक्सिको के तीन बेहतरीन प्रयास को शानदार बचाव के साथ विफल कर दिया. इसके बाद दोनों ही टीमें गोल करने के लिए जद्दोजहद करती रहीं लेकिन कोई गोल नहीं हो पाया.

दोनों टीमों की ये थी स्टार्टिंग इलेवन:

मैक्सिको: गुइलेर्मो ओचोआ (गोलकीपर), जॉर्ज सांचेज, हेक्टर मोरेनो, सीजर मोंटेस, जीसस गैलार्डो, एडसन अल्वारेज, हेक्टर हेरेरा, लुईस शावेज, हिरविंग लोजानो, हेनरी मार्टिन, एलेक्सिस वेगा.

पोलैंड: वोज्शिएक सैंनी (गोलकीपर), कामिल ग्लिक, जैकब किवोर, मैटी कैश, बार्टोज बेरेजिन्स्की, ग्रेजगोरज क्रिचोविआक, पिओटर जिलिंस्की, सेबेस्टियन सिजमेंस्की, निकोला जाल्स्की, जैकब कामिंस्की, रॉबर्ट लेवनडॉस्की.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement