FIFA World Cup 2022: नेमार ने केरल के फैन्स का जताया आभार, शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार का एक विशाल कट-आउट केरल में लगाया गया था. अब नेमार ने ब्राजील का समर्थन करने के लिए केरल के प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है. ब्राजील को फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में हरा दिया. इस हार के चलते नेमार का वर्ल्ड कप जीतने का ख्वाब फिर अधूरा रह गया.

Advertisement
नेमार जूनियर नेमार जूनियर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ब्राजील की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी.  ब्राजील को क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से मात दी थी. ब्राजील की टीम भले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई हो लेकिन उसे दुनिया भर में मौजूद फुटबॉल फैन्स का भरपूर सपोर्ट मिला. केरल में तो ब्राजील के स्टार प्लेयर नेमार का एक विशाल कट-आउट लगाया गया था.

Advertisement

अब नेमार ने अपनी टीम ब्राजील का समर्थन करने के लिए भारतीय फैन्स खास तौर पर केरल के प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है. स्टार फुटबॉलर ने नेमार फैन्स वेलफेयर एसोसिएशन' की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'स्नेह दुनिया में मौजूद सभी कलाओं से आता है. बहुत बहुत धन्यवाद केरल, इंडिया.' नेमार के कट आउट को मलप्पुरम के चंगरमकुलम में  लगाया गया था.

नेमार के अलावा केरल के फुटबॉल फैन्स ने अर्जेंटीनी कप्तान लियोनेल मेसी और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के कट-आउट लगाए थे, जिसकी फीफा ने भी तारीफ की थी. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केरल के लोगों के फुटबॉल के प्रति जुनून को स्वीकार करने के लिए फीफा की थैंक्स कहा था. विजयन ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'केरल और केरल के लोगों ने हमेशा फुटबॉल से प्यार किया है. खेल के प्रति हमारे बेजोड़ जुनून को स्वीकार करने के लिए फीफा का धन्यवाद.'

Advertisement

इमोशनल हो गए थे नेमार

क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में एक समय ब्राजील की टीम नेमार के गोल की बदौलत 1-0 से आगे थी. लेकिन एक्स्ट्राटाम की समाप्ति से कुछ देर पहले क्रोएशिया ने गोल दागकर मुकाबले को पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा दिया. पेनल्टी शूटआउट में ब्राजील के बाहर होने के बाद नेमार के आंखों से आंसू टपक पड़े थे. 30 साल के नेमार ने इस दिल तोड़ने वाली हार के बाद रिटायरमेंट लेने के संकेत भी दिए थे.

नेमार के नाम ब्राजील के लिए 77 गोल

देखा जाए ब्राजील की टीम फीफा वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचने में विफल रही. साल 2018 के वर्ल्ड कप में भी ब्राजील की टीम क्वार्टर फाइनल में हार गई थी. तब उसे बेल्जियम ने 1-2 से हरा दिया था. नेमार जूनियर ने साल 2010 में ब्राजील की सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया था लेकिन उनका वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा नहीं हुआ है. नेमार के नाम 77 गोल हैं और वह ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में पेले के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement