फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे मुकाबले में ईरान का सामना इंग्लैंड से हुआ. सोमवार को खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-बी के इस मुकाबले में हैरी केन की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम ने 6-2 से जीत हासिल की. इंग्लैंड की जीत के हीरो बुकायो साका रहे जिन्होंने दो गोल दागे. इंग्लैंड को इस जीत से तीन अंक मिले, वहीं ईरान को शून्य अंक हासिल हुआ.
पहले बेलिंघम-साका ने दागे गोल
मुकाबले का पहला गोल ज्यूड बेलिंघम ने किया. खेल के 35वें मिनट में उन्होंने ल्यूक शॉ के बेहतरीन क्रॉस को को हेडर के जरिए गोल में तब्दील किया. इंग्लिश खिलाड़ियों का आत्मविश्वास इस गोल के चलते काफी बढ़ गया और उन्होंने अटैकिंग खेल जारी रखा. नतीजतन आठ मिनट बाद ही बुकायो ने साका इंग्लैंड को 2-0 की बढ़त दिला दी. बुकायो साका के गोल में डिफेंडर हैरी मैगुइरे का भी अहम रोल रहा जिन्होंने एक शानदार पास दिया था.
...फिर स्टर्लिंग ने किया कमाल
पहले हाफ के शुरुआती मिनटों में ही ईरानी गोलकीपर अलिरेजा बैरनवंद चोटिल हो गए थे, ऐसे में काफी समय बर्बाद हुआ था. नतीजन पहले हाफ के 45 मिनट की समाप्ति के बाद 14 मिनट का इंजरी टाइम दिया गया. इस इंजरी टाइम में भी इंग्लिश टीम गोल करने में कामयाब रही. इंग्लैंड के लिए यह रहीम स्टर्लिंग ने गोल किया. उन्होंने कप्तान हैरी केन के पास पर 45+1वें मिनट में यह गोल दागा. यानी कि हाफ टाइम तक इंग्लिश टीम 3-0 से आगे हो गई थी.
मेहदी तरेमी ने ईरान के लिए दागे दोनों गोल
दूसरे हाफ में भी इंग्लैंड की शुरुआत काफी शानदार रही और उसने ईरानी गोलपोस्ट पर दबाव बनाए रखा. नतीजतन 62वें मिनट में बुकायो साका ने गोल दागकर ईरान खिलाफ इंग्लैंड की लीड 4-0 कर ली. साका ने रहीम स्टर्लिंग के पास पर यह आसान गोल किया. साका का मैच में यह दूसरा गोल था. उधर मेहदी तरेमी ने तीन मिनट बाद यानी कि 65वें मिनट में घोलीजादेह के पास पर टीम के लिए पहला गोल दागा जिससे स्कोर 4-1 का हो गया.
हालांकि ईरान की खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही और 71वें मिनट में सबस्टीट्यूट प्लेयर मार्कस रैशफोर्ड ने कप्तान केन के पास पर गोल दाग स्कोर 5-1 से कर दिया. खेल के 89वें मिनट में जैक ग्रीलिश भी इंग्लिश टीम के लिए एक और गोल करने में सफल रहे. रेफरी ने 90 मिनट की समाप्ति के बाद 10 मिनट इंजरी टाइम जोड़ा, जहां ईरान के लिए मेहदी तरेमी पेनल्टी के जरिए गोल करने में सफल रहे. इस तरह इंग्लैंड ने 6-2 से मैच अपने नाम किया.
ये थी दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन
इंग्लैंड: जॉर्डन पिकफोर्ड (गोलकीपर), जॉन स्टोन्स, हैरी मैगुइरे, किरन ट्रिपियर, डेक्लन राइस, ज्यूड बेलिंघम, मेसन माउंट, ल्यूक शॉ, बुकायो साका, हैरी केन, रहीम स्टर्लिंग।
ईरान: अलिरेजा बैरनवंद (गोलकीपर), सदेघ मोहर्रामी, एहसान हजसफी, मिलाद मोहम्मदी, अलीरेजा जहांबख्श, मुर्तजा पौरालीगंजी, मेहदी तरेमी, रौजबेह चेशमी, अली करीमी, माजिद हुसैनी, अहमद नौरोल्लाही.
aajtak.in