साउथ अफ्रीका में मिली टेस्ट सीरीज की हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया है. विराट कोहली इससे पहले ही टी-20 और वनडे की कप्तानी छोड़ चुके हैं. विराट कोहली ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी. विराट के ट्वीट के बाद बीसीसीआई का ट्वीट आया. विराट कोहली के इस फैसले का BCCI ने स्वागत किया है. बीसीसीआई ने विराट कोहली के बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान 40 मैचों में जीत के रिकॉर्ड पर भी बधाई दी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Virat Kohli announced his decision to step down as Indian men's Test captain through a post on social media. Soon after Kohli's tweet, BCCI thanked Virat Kohli for his admirable leadership qualities that took the Test team to unprecedented heights.