टी-20 की कप्तानी तो पहले ही विराट कोहली ने छोड़ दी थी, वनडे की कप्तानी भी बीसीसीआई ने उनसे ले ली. इसके बाद से विराट कोहली और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच मतभेद बढ़ गए हैं. कप्तानी को लेकर दोनों के अलग अलग बयान सामने आये हैं. कोहली ने कहा कि बीसीसीआई ने उन्हें कप्तानी छोड़ने से पहले मना नहीं किया था. तो उधर सौरव गांगुली ने कहा है कि विराट को कप्तानी छोड़ने से पहले मना किया गया था. दोनों में से कौन सच्चा है और झूठा इस पर संशय तो बना हुआ है, लेकिन इसके साथ ही ये भी सवाल है कि विराट ने नए बयान से विवाद थम जायेगा या फिर उसमें नया मोड़ आयेगा. देखें पूरी रिपोर्ट.