आज डेढ़ बजे क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला शुरू होने जा रहा है. टी-20 वर्ल्ड के पहले ही मुकाबले में भारत की भिड़ंत सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होने जा रहा है. मेलबर्न का स्टेडियम अभी से भरने लगा है. मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हर मैच को चुनाती भरा बताया तो पाकिस्तान के कप्तान ने कहा कि - सिर्फ सुपर फॉर्म में चल रहे सूर्य कुमार यादव ही नहीं सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए उनके पास योजना है.
The most interesting and thrilling cricket match is going to start at 1:30 today. In the very first match of the T20 World, India will play against Pakistan. Pakistan captain said that not only Surya Kumar Yadav but he has a plan for all the Indian players also.