मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) क्रिकेट से दूर होने के बाद भी अपने फैंस के चहेते हैं. सचिन ने बुधवार को अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर (Anjali Tendulkar) का बर्थडे सेलिब्रेट किया. सचिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर स्पेशल तस्वीरें भी साझा की, जहां वो अपने पूरे परिवार के साथ एक गुजराती रेस्तरां में खाने का लुत्फ उठा रहे हैं. सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर ने 10 नवंबर को अपना 54वां जन्मदिन मनाया. मुंबई के एक गुजराती रेस्तरां में पूरे परिवार ने डिनर किया. इस दौरान सचिन-अंजलि की बेटी सारा तेंदुलकर भी नज़र आईं, जो अभी लंदन में रहती हैं.ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.