प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में महिला ब्लाइंड क्रिकेट विश्व चैंपियन टीम से मुलाकात की. इस टीम ने विश्व कप जीतकर देश का नाम गौरवान्वित किया है. प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों की मेहनत और साहस की तारीफ की और कहा कि इससे पूरा देश और विशेष रूप से दिव्यांगों को प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत में कहा कि उन्होंने अपनी पहचान बनाई है और उनका आत्मविश्वास बढ़ा है. इंटरैक्शन के दौरान मोदी ने कहा कि देश खेल के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों को परास्त किया है.