24 सितम्बर को लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैण्ड महिला टीम के बीच खेला गया मैच झूलन गोस्वामी के करियर का आखिरी मुकाबला था. 19 साल की उम्र में 2002 में डेब्यू करने वाली झूलन गोस्वामी ने अब तक भारतीय टीम के लिए 12 टेस्ट, 201 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं. इसमें उनका शानदार योगदान रहा है.