श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम अब टी 20 सीरीज के लिए बिल्कुल तैयार है. आज भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी 20 खेला जाएगा. सभी को उम्मीद है कि भारत ने जिस स्तर का क्रिकेट वनडे के दौरान दिखाया था, अब वहीं अंदाज टी 20 में भी देखने को मिलेगा. भारतीय टीम ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को खेलने का मौका दे दिया है. वे आज अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. ये है भारत की प्लेइंग इलेवन- भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती. देखें वीडियो.