आज की तारीख में इंडिया-पाकिस्तान नहीं, बल्कि इंडिया-ऑस्ट्रेलिया घमासान असली मजा है. क्योंकि दोनों टीमें चैंपियनों की तरह खेलती हैं और एक-दूसरे को एक इंच की भी छूट नहीं देतीं. भारत ऑस्ट्रेलिया से लोहा लेने को बेकरार है, लेकिन हकीकत में ये वार है. वर्ल्ड कप के बाद से ही आलोचकों के निशाने पर रहे कप्तान विराट की अग्निपरीक्षा है, जिसमें पास हुए तो रुतबा खास वर्ना बिगड़ सकती है बात. देखें ये खास रिपोर्ट विक्रांत गुप्ता के साथ.