एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले को लेकर देश में सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. शिवसेना से लेकर आम आदमी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विपक्ष सवाल उठा रहा है कि पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ मैच खेलने की अनुमति क्यों दी गई.