मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यह चौथा टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हुआ है. एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में इंग्लैंड इस समय दो-एक से आगे है. भारतीय टीम में बड़े बदलाव देखे गए हैं. आकाशदीप चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को मौका मिला है.