1983 का वो दिन आखिर किसे नहीं याद जब भारत ने क्रिकेट वर्ल्डकप अपने नाम करके इतिहास रच दिया था. इसी इतिहास पर अब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 83 सिनेमा में जल्द शोर मचाने को तैयार है. बता दें उस वक्त की भारतीय टीम में जो खिलाड़ी रहे उनके अपने कुछ किस्से रहे हैं. ऐसा ही एक किस्सा संदीप पाटिल ने भी शेयर किया जब उन्होंने अपने बेटे को कहा था कि,'तू कभी क्रिकेटर नहीं बन सकता'. इस वीडियो में जानें आखिर संदीप पाटिल के ऐसा कहने की क्या रही वजह?
1983 is and will always be a proud year for every Indian. In this year India won Worldcup. Cricketers who played in this year were one of the best. One of them was Sandeep patil who told his son that he will never be a cricketer. Know reason here.