भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए बताया है कि अब से महिला और पुरुष क्रिकेटरों को एक समान फीस मिलेगी. जय शाह ने कहा कि हम अपनी अनुबंधित महिला क्रिकेटर्स के लिए वेतन इक्विटी पॉलिसी लागू कर रहे हैं.
BCCI secretary Jay Shah announced pay parity for India women cricketers. Shah said that women contracted cricketers will get same match fee as their male counterparts.