एशिया कप की ट्रॉफी लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ और एसीसी के प्रेसिडेंट मोहसिन नकवी के मैदान से चले जाने के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. भारत ने एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हराकर जीत हासिल की थी, लेकिन विजेता टीम को ट्रॉफी नहीं मिली। अब दुबई में एशियन क्रिकेट काउंसिल की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) होने वाली है. इस महत्वपूर्ण बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से ट्रॉफी के मसले को उठाया जाएगा.