India vs Pakistan T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. रविवार को मेलबर्न में खेले गए मुकाबले को भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत लिया. मैच के हीरो विराट कोहली रहे. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
नोबॉल से लेकर रनआउट और स्टम्प आउट तक मैच में काफी सारे विवाद हुए. इसको लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स और कई दिग्गज अब तक भिड़ रहे हैं. मगर इन सबके बीच भारतीय और पाकिस्तानी कंपनी के बीच एक अलग ही जंग चल रही है.
कोहली ने पाकिस्तान को हार सर्विस की
दरअसल, मैच में टीम इंडिया की जीत के बाद भारतीय फूड कंपनी जोमेटो ने एक ट्वीट किया. इसमें उसने लिखा, 'डियर पाकिस्तान, हार का एक ऑर्डर? विराट ने आपको सर्विस की.' जोमेटा का यह ट्वीट काफी वायरल हुआ. इस पर पाकिस्तान की भी एक कंपनी ने जवाब दिया. उसने अपने जवाब में उस बेईमानी का जिक्र भी किया, जो कथित तौर पर पाकिस्तानी फैन्स लगा रहे हैं.
पाकिस्तानी कंपनी ने जोमेटो को दिया जवाब
करीम पाकिस्तान कंपनी ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'हमारे यहां चीट डे नहीं होता है.' दुबई बेस्ड इस कंपनी ने वैसे तो चीट डे का जिक्र किया है. इसका मतलब एक तरह का व्रत या डाइट होता है, जिसमें चीट करके खाया जाता है. यानी चोरी छिपे खाया जाता है. मगर पाकिस्तानी कंपनी ने चीट डे के बहाने नोबॉल विवाद को ही लेकर तंज कसा है. इस पर कई तरह के रिएक्शन भी आने लगे है.
मेलबर्न मैच में इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया
बता दें कि मैच में पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 159 रन बनाए थे. अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के लिए बॉलिंग में काफी असरदार साबित हुए. अर्शदीप और पंड्या ने तीन-तीन विकेट लिए. पाकिस्तानी टीम के लिए शान मसूद ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रनों की पारी खेली. वहीं इफ्तिखार अहमद ने 34 बॉल पर 51 रन बनाए.
160 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने सातवें ओवर में 31 रनों के स्कोर पर उसके चार बल्लेबाज पवेलियन में थे. केएल राहुल और रोहित शर्मा चार-चार, जबकि सूर्यकुमार यादव 15 और अक्षर पटेल दो रन बनाकर आउट हो गए थे. फिर कोहली ने हार्दिक पंड्या (37 गेंदों में 40 रन) के साथ शतकीय साझेदारी कर मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई. इस तरह टीम इंडिया ने 4 विकेट से मैच जीता.
aajtak.in