इस बड़ी कंपनी ने हार्दिक पंड्या को बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर

पोर्ट एलिजाबेथ में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पांचवें वनडे में हार्दिक पंड्या ने शानदार प्रदर्शन किया था.

Advertisement
हार्दिक पंड्या हार्दिक पंड्या

तरुण वर्मा

  • हैदराबाद ,
  • 15 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

ग्राहकों को अच्छी रेस्टोरेंट डील देने वाली कंपनी जैगल ने भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे हार्दिक पंड्या को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. इसी के साथ पंड्या जैगल से उत्पादनों का प्रचार करेंगे. यह कंपनी कॉरपोरेट कार्ड, ग्रुप डाइनिंग डील्स और रिवार्डस और लोयल्टी सिस्टम प्रदान करती है.

कंपनी के साथ जुड़ने पर पंड्या ने कहा, मैं जैगल के साथ जुड़कर काफी खुश हूं. यह ब्रांड लोगों को भुगतान करने के नए-नए तरीके, सर्वश्रेष्ठ रेस्टोरेंट के बारे में बताता है. खाने का शौकीन होने के कारण मैं हमेशा से नए रेस्टोरेंट ढूंढ़ना चाहता हूं और जैगल की सर्विस तथा नए तरीके उपयोग करते हुए बचत भी होती है तथा नई डील भी देते हैं.'

Advertisement

इस दिग्गज ने कहा- पंड्या को पसंद करते हैं कोहली, लंबे समय तक मिलेगा मौका

एजेंसी के मुताबिक पंड्या ने कहा, 'जैगल के साथ अपने पहले विज्ञापन को रॉकस्टर अंदार में रिकॉर्ड करने के लिए मैं तैयार हूं.'

आपको बता दें कि पोर्ट एलिजाबेथ में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पांचवें वनडे में हार्दिक पंड्या ने शानदार प्रदर्शन किया था. इस मैच में एक समय नाजुक हालात में पंड्या द्वारा हाशिम अमला को किया गया रन आउट सीरीज के नतीजे के लिहाज से निर्णायक साबित हुआ.

हार्दिक पंड्या ने 35वें ओवर की चौथी गेंद पर हाशिम अमला को रन आउट कर दिया जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. पंड्या का ये थ्रो अफ्रीका को महंगा पड़ गया. अमला के आउट होते ही साउथ अफ्रीका ने अपने बाकी 6 विकेट महज 35 रनों के अंदर ही गंवा दिए और पूरी टीम 201 रन पर ढेर हो गई.

Advertisement

इस तरफ टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पर छह मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से अजेय बढ़त हासिल करने में कामयाब रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement