पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल, इंग्लैंड दौरे से पहले कोच यूनुस खान का इस्तीफा

पाकिस्तान की टीम 25 जून से 20 जुलाई तक तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए ब्रिटेन का दौरा करेगी. टीम इसके बाद 21 जुलाई से 24 अगस्त तक वेस्टइंडीज जाएगी जहां उसे पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैच खेलने है. 

Advertisement
यूनुस खान (फाइल फोटो) यूनुस खान (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST
  • पाकिस्तान टीम के बैटिंग कोच से यूनुस खान का इस्तीफा
  • इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले यूनुस खान ने दिया इस्तीफा

यूनुस खान ने मंगलवार को पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि उसने इस फैसले को ‘अनिच्छा लेकिन सौहार्दपूर्ण ढंग से’ स्वीकार कर लिया. बोर्ड ने हालांकि इसका कोई कारण नहीं बताया है. 

पाकिस्तान की टीम 25 जून से 20 जुलाई तक तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए ब्रिटेन का दौरा करेगी. टीम इसके बाद 21 जुलाई से 24 अगस्त तक वेस्टइंडीज जाएगी जहां उसे पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैच खेलने है. 

Advertisement

टीम की रवानगी से दो दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जारी बयान में कहा गया, ‘पाकिस्तान पुरुषों की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बल्लेबाजी कोच के बिना ब्रिटेन की यात्रा करेगी, जबकि वेस्टइंडीज दौरे के लिए यूनिस खान की जगह किसी और को नियुक्त करने पर फैसला बाद में किया जाएगा. ’

घोषणा के बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि यूनुस खान ने खुद पद छोड़ने का फैसला किया था क्योंकि वह टीम के साथ अपनी भूमिका से खुश नहीं थे और चयन मामलों में अधिक दखल चाहते थे. यूनिस को पिछले साल नवंबर में दो साल के लिए 2022 आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था.

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा कि यूनिस के समान अनुभव वाले विशेषज्ञ का साथ छूटना दुखद है. उन्होंने कहा, ‘कई बार बातचीत के बाद दोनों हम दोनों आपसी सहमति से अलग-अलग दिशा में आगे बढ़ने पर सहमत हुए. यह हमारी इच्छा के खिलाफ था लेकिन हमने सौहार्दपूर्ण तरीके से यह फैसला किया.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि वह उभरते हुए क्रिकेटरों के साथ अपने खेल के ज्ञान को साझा करके पीसीबी की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे.’ बोर्ड के बयान में कहा गया है कि पीसीबी और यूनुस खान दोनों इस फैसले पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करने पर सहमत हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement