आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लंदन के ओवल मैदान में खेले गए मुकाबले के पांचवें दिन भारत को जीत के लिए कुल 280 रनों की जरूरत थी, लेकिन उसके बाकी के सात विकेट लंच से पहले ही गिर गए.
इस हार के साथ ही भारतीय टीम का WTC खिताब जीतने का सपना फिर टूट गया है. साल 2021 में साउथम्पटन में खेले गए WTC के पहले सीजन के फाइनल मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से हरा दिया था. उस मैच में कप्तानी का जिम्मा विराट कोहली के हाथों में था. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार WTC का टाइटल जीता है.
भारत को मिले इतने करोड़ रुपये
WTC में शामिल टीमों के लिए आईसीसी की ओर से प्राइज मनी का पहले ही ऐलान कर दिया गया था. आईसीसी ने 9 टीमों के बीच 31 करोड़ से अधिक की इनाम राशि बांटी है. विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को 1.6 मिलियन डॉलर (लगभग 13.2 करोड़ रुपये) रुपये मिले हैं. वहीं उपविजेता रही टीम इंडिया को इनामी राशि के तौर पर 8 लाख डॉलर (लगभग 6.5 करोड़ रुपये) प्राप्त हुए.
दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका को ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 टेबल में तीसरा स्थान हासिल करने के लिए 450,000 डॉलर (लगभग 3.72 करोड़ रुपये) मिले. वहीं चौथे स्थान पर रही इंग्लैंड को 350000 डॉलर (लगभग2.89 करोड़ रुपये) प्राप्त हुए.
क्लिक करें- WTC चैम्पियन बनने का सपना फिर टूटा... ऑस्ट्रेलिया के सामने ढेर हुई टीम इंडिया
जबकि पांचवें नंबर पर रही श्रीलंकाई टीम को लगभग 1.65 करोड़ ($200,000) रुपए मिले. इसके अलावा WTC में नंबर-6 पर रही न्यूजीलैंड, नंबर 7 पर रही पाकिस्तान, नंबर आठ पर रही वेस्टइंडीज और नौवें नंबर पर ही बांग्लादेश को लगभग 82 लाख रुपए ($100,000) प्राप्त हुए.
WTC की प्राइज मनी
1. ऑस्ट्रेलिया- 13.2 करोड़ रुपए
2. भारत- 6.5 करोड़ रुपए
3. साउथ अफ्रीका- 3.72 करोड़ रुपए
4. इंग्लैंड- 2.89 करोड़ रुपए
5. श्रीलंका- 1.65 करोड़ रुपए
6. न्यूजीलैंड- 82 लाख रुपए
7. पाकिस्तान- 82 लाख रुपए
8. वेस्टइंडीज- 82 लाख रुपए
9. बांग्लादेश- 82 लाख रुपए
WTC फाइनल मैच का हाल
ऑस्ट्रेलियाई टीम - पहली पारी: 469, दूसरी पारी: 270/8 (घोषित)
भारतीय टीम - पहली पारी: 296, दूसरी पारी: 234
aajtak.in