WTC Final: इस खिलाड़ी पर की गई नस्लीय टिप्पणी, स्टेडियम से बाहर किए गए दो दर्शक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के पांचवें दिन स्टेडियम में मौजूद दो दर्शकों ने शर्मनाक हरकत की. आरोप है कि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पर नस्लीय टिप्पणी की.

Advertisement
Ross Taylor (Photo- AP) Ross Taylor (Photo- AP)

aajtak.in

  • साउथैम्पटन,
  • 23 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST
  • न्यूजीलैंड के रॉस टेलर पर की गई नस्लीय टिप्पणी की
  • दो दर्शकों को स्टेडियम से किया गया बाहर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के पांचवें दिन स्टेडियम में मौजूद दो दर्शकों ने शर्मनाक हरकत की. आरोप है कि उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर पर नस्लीय टिप्पणी की. ये दोनों दर्शक भारतीय हैं और उन्हें स्टेडियम से बाहर कर दिया गया था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की जनरल मैनेज क्लेयर फरलॉन्ग ने ट्वीट कर इस कार्रवाई की जानकारी दी.

Advertisement

डॉमिनिक डा सूजा नाम के एक टि्वटर यूजर ने आईसीसी की जीएम को टैग करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी की शिकायत की थी. उन्होंने लिखा था, 'क्या मैदान पर कोई दर्शकों के बर्ताव पर ध्यान रखने वाला है. यहां पर एक शख्स न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ अपशब्द कह रहा है. पूरे दिन काफी गलत बोला गया. यहां तक कि रॉस टेलर के खिलाफ भी नस्लीय टिप्पणियां की गईं.'

इस ट्वीट के बाद आईसीसी की जीएम हरकत में आईं और उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को मौके पर भेजकर दुर्व्यवहार कर रहे दर्शकों को बाहर करवा दिया.

दो दर्शकों को स्टेडियम से बाहर भेजा गया

क्लेयर ने ट्वीट कर कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'आपको बता दूं कि दो लोगों की पहचान कर ली गई है. उन्हें खराब बर्ताव के लिए स्टेडियम से बाहर कर दिया गया है. हम खेल में इस तरह के व्यवहार का किसी भी सूरत में समर्थन नहीं करते हैं.

Advertisement

मैच की बात करें तो पांचवें दिन का खेल खत्म होने पर भारत न्यूजीलैंड से 32 रन आगे है. दूसरी पारी में भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं. कप्तान विराट कोहली 8 और चेतेश्वर पुजारा 12 रन पर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने दोनों विकेट लिए. इससे पहले, पांचवें दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 249 रन पर सिमट गई. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 4, ईशांत शर्मा ने तीन, आर अश्विन ने 2 और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट अपने नाम किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement